अंबानी से लेकर रोशनी नादर तक...ये हैं भारत के 9 सबसे अमीर बच्चे

जानिए भारत के सबसे अमीर बच्चों के बारे में, जिनमें मुकेश अंबानी, गौतम अदानी और अन्य दिग्गज उद्योगपतियों के उत्तराधिकारी शामिल हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 19, 2024 6:02 AM IST

भारत के सबसे अमीर बच्चों के बारे में जानें। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी और गौतम अदानी के बच्चों के साथ-साथ अन्य प्रमुख उद्योगपतियों के उत्तराधिकारियों के बारे में भी जानकारी दी गई है।

1. आकाश अंबानी-अनंत अंबानी
जियो कंपनी का मालिकत्व आकाश अंबानी के पास है। वहीं अनंत अंबानी अपने पिता की कई कंपनियों के प्रमुख पदों पर हैं। मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर उद्योगपति हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 7,65,348 लाख करोड़ रुपये है।

Latest Videos

2. देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदानी के बेटे का नाम करण अदानी है। वह अदानी पोर्ट एंड सेल में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अदानी (Adani Group) की कुल संपत्ति 6.81 लाख करोड़ रुपये है।

3. भारत के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति शिव नादर की बेटी रोशनी नादर भी बाज़ार में हमेशा चर्चा में रहती हैं। रोशनी नादर ने खुद को एक सफल बिजनेसवुमन के रूप में स्थापित किया है और HCL टेक की प्रमुख हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिव नादर 3.38 लाख करोड़ रुपये के मालिक हैं। 

4. आदर पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चीफ एक्जीक्यूटिव और पूनावाला फिनकॉर्प के चेयरमैन हैं। उनके पिता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक हैं। फोर्ब्स के मुताबिक पूनावाला की कुल संपत्ति 1.94 लाख करोड़ रुपये है।

5. विप्रो के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन ऋषद प्रेमजी के पिता प्रसिद्ध उद्योगपति अजीम प्रेमजी हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अजीम प्रेमजी की कुल संपत्ति 1,200 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। 

 

6. सिंगर, सॉन्ग राइटर और एंटरटेनर अनन्या बिड़ला भी भारत के सबसे अमीर बच्चों की लिस्ट में शामिल हैं। वह भारत के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति 2.08 लाख करोड़ रुपये है। 

7. मित्तल हाइक के सीईओ और संस्थापक केविन भारती मित्तल के पिता का नाम सुनील मित्तल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील मित्तल की कुल संपत्ति 139,759.20 करोड़ रुपये है।

8. आदित्य मित्तल, हायर और आर्सेलर मित्तल के सीईओ हैं। वह भारत के जाने-माने उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल के बेटे हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मी मित्तल की कुल संपत्ति 15.9 बिलियन डॉलर (132,272.10 करोड़ रुपये) है।

9. अश्वनी बियानी भी अमीर उद्योगपतियों के बच्चों में से एक हैं। वह फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियानी की बेटी हैं। किशोर बियानी की कुल संपत्ति 1.78 बिलियन डॉलर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video