नए जमाने की अमीरी: SIP को लेकर राधिका गुप्ता ने युवाओं को दी बड़ी सलाह

युवाओं के लिए निवेश के मायने बदल रहे हैं। एडलवाइस की सीईओ राधिका गुप्ता के अनुसार, आज के समय में SIP ही असली संपत्ति है। जानिए क्यों गुप्ता मानती हैं कि SIP आज के समय का सबसे महत्वपूर्ण निवेश विकल्प है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 19, 2024 6:13 AM IST

नई दिल्ली. लोग छोटी-छोटी बचत, पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार, फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी कई योजनाओं में निवेश करके अपने भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास करते हैं। इस बदलाव और निवेश के बारे में एडलवाइस कंपनी की सीईओ राधिका गुप्ता ने महत्वपूर्ण सलाह दी है। युवाओं के पास कितनी रियल एस्टेट होल्डिंग्स हैं, यह मायने नहीं रखता, पहले निवेश, इमारतों में संपत्ति को मापा जाता था। लेकिन अब SIP है तो समझो संपत्ति है। राधिका गुप्ता ने कहा कि युवाओं के मुंह से यह बात सुनना मुझे अच्छा लगता है।

मैं जिस दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से आती हूं, वहां एक समय था, जब अमीरी को आपके पास कितनी संपत्ति है, से मापा जाता था। यानी फ्लैट, घर, इमारत, प्लॉट ही संपत्ति को मापने का मुख्य आधार हुआ करते थे। लेकिन अब अमीरी, संपत्ति का मापदंड SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) है। अब मैं युवाओं के मुंह से यह सुनना चाहती हूं कि मेरे पास हर महीने 1 लाख रुपये का SIP है। आपके पास है क्या? राधिका गुप्ता ने यह महत्वपूर्ण निवेश सलाह दी है। 

Latest Videos

 

देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी एडलवाइस की सीईओ राधिका गुप्ता ने युवाओं को निवेश और आर्थिक अनुशासन की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड के एसआईपी के जरिए निवेश करके आर्थिक रूप से सशक्त बना जा सकता है। इसके लिए बड़ी पूंजी की जरूरत नहीं है। छोटी रकम से निवेश करके भी सुरक्षित भविष्य बनाया जा सकता है।

 

 

निवेशक अगर एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए निवेश करते हैं तो बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच भी एक निश्चित रकम को बढ़ा सकते हैं। हाल ही में राधिका गुप्ता ने एसआईपी के जरिए आसान रकम निवेश करने की सलाह दी थी। उन्होंने छोटी रकम से निवेश शुरू करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि एसआईपी आपके निवेश विकल्प में जरूर होना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर मोदी कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला । One Nation One Election