किस्मत हो तो इस महिला जैसी! 90 दिन में ही शेयर बाजार से छापे 200 करोड़

एक महिला ने शेयर मार्केट से केवल तीन महीने में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए। इसके लिए एक रुपए भी कहीं लगाने की जरूरत नहीं पड़ी। पहले के ही निवेश से ही इतना मुनाफा मिला।

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट में अगर सही तरीके और सही स्टॉक्स में पैसा लगाया जाए तो छप्पड़फाड़ रिटर्न मिल सकता है। कई निवेशक इसी तरह बंपर कमाई कर रहे हैं। इसमें एक महिला का नाम भी है। जिन्हें बिना कुछ किए ही 90 दिन यानी तीन महीने के अंदर ही 224 करोड़ का मुनाफा मिला। हम बात कर रहे हैं दिग्‍गज निवेशक और बिग बुल दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की। जानिए कहां और कैसे इतने रुपए उनके खाते में आए...

डिविडेंड से कमाए अरबों

Latest Videos

रेखा झुनझुनवाला ने जिन कंपनियों में निवेश किया, उन्होंने पिछले फाइनेंशियल ईयर जनवरी से मार्च तिमाही में उन्हें 224 करोड़ का डिविडेंड यानी लाभांश दिया। तब उनके निवेश की कुल वैल्यू 37,831 करोड़ रुपए थी।

रेखा झुनझुनवाला को किस कंपनी से कितना डिविडेंड मिला

रेखा झुनझुनवाला को टाटा की दो कंपनियों से सबसे ज्यादा डिविडेंड मिला। टाइटन ने 52.23 करोड़ रुपए और टाटा मोटर्स ने 12.84 करोड़ रुपए का डिविडेंड दिया। केनरा बैंक ने 42.37 करोड़, वेलर एस्‍टेट ने 27.50 करोड़ और NCC ने 17.24 करोड़ रुपए डिविडेंड दिए। क्रिसिल (CRISIL), Escorts Kubota, फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare), Geojit Financial Services, फेडरल बैंक (Federal Bank) जैसी अन्य कंपनियों से उन्हें 72.49 करोड़ रुपए का डिविडेंड (Dividend) मिला।

रेखा झुनझुनवाला की शादी

1987 में राकेश झुनझुनवाला ने मुंबई के अंधेरी की शेयर ब्रोकर रेखा से शादी की। उन्हीं के कहने पर बिग बुल ने 2003 में खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रेयर एंटरप्राइजेज (RARE Enterprises) शुरू किया। इसका नाम राकेश से Ra और रेखा के Re को मिलाकर रखा। रेखा झुनझुनवाला को निवेश की अच्छी और गहरी समझ है। पति की तरह उन्हें भी समझ है कि कहां और कब निवेश करना है। राकेश झुनझुनवाला एक वक्त ब्रोकिंग का काम करते थे लेकिन पत्नी की सलाह पर ट्रेडिंग कंपनी शुरू की और भारत के वॉरेन बफेट नाम से फेमस हुए।

शादी के वक्त घर में नहीं था AC

शादी के 3 साल बाद 1990 में रेखा ने राकेश झुनझुनवाला से कमरे में एसी लगवाने को कहा। तब वीपी सिंह की सरकार थी और तत्कालीन वित्त मंत्री मधु दंडवते बजट ही पेश करने वाले थे। राकेश ने वीपी सिंह के फैसलों को काफी बारीकी से समझा और बजट वाले दिन 3 करोड़ रुपए मार्केट में लगा दिए। बजट पेश होते ही उनके शेयरों की कीमत बढ़ती गई और एक दिन में ही 3 करोड़ से 20 करोड़ रुपए छाप डाले। कुल 17 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाकर रात में घर आए और पत्नी रेखा की एसी लगवाने वाली बात मानी।

इसे भी पढ़ें

3 शेयर, 10 साल का धैर्य और 1695 Cr का मालिक,कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचा ये बंदा

 

2 बच्चों की मां ने मजाक में खरीदे शेयर, अब चौंका देगी घर बैठे होनेवाली कमाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो