Anthem Biosciences IPO: लिस्टिंग से पहले दहाड़ा ये स्टॉक, 150 प्लस पहुंचा GMP

Published : Jul 16, 2025, 07:54 PM ISTUpdated : Jul 16, 2025, 07:56 PM IST
Anthem bioscinences ipo

सार

Anthem Biosciences IPO Subscription Status: एंथम बायोसाइंस के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। आखिरी दिन शाम 5 बजे तक इश्यू 67 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। जानते हैं जीएमपी से लेकर बाकी डिटेल। 

Anthem Biosciences GMP Today: एंथम बायोसाइंस के आईपीओ में निवेश करने के लिए आज यानी 16 जुलाई को आखिरी मौका था। 14 जुलाई से ओपन हुआ ये इश्यू बुधवार शाम 5 बजे तक कुल 67.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। इश्यू को सबसे ज्यादा रिस्पांस क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में मिला और ये 192.80 गुना भर गया। इसके अलावा NII कैटेगरी में 44.70 गुना और रिटेल कैटेगरी में 5.98 गुना बोलियां मिली।

लिस्टिंग से पहले कितना पहुंचा GMP?

एंथम बायोसाइंस का आईपीओ लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। Investorgain के मुताबिक, शाम साढ़े 5 बजे तक शेयर 27.54% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो इश्यू अपने अपर प्राइस बैंड 570 रुपए से 157 रुपए प्लस यानी 727 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी शेयर में निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स देखना ज्यादा जरूरी होता है।

Ashok Leyland Share: बस-ट्रक बनाने वाली कंपनी ने कराई मौज! दिवाली से पहले ही 'बोनस'

Multibagger Stock: 3 साल में 168 गुना रिटर्न! शेयर है या लॉटरी की दुकान

क्या है एंथम बायोसाइंस के इश्यू का साइज?

Anthem Biosciences आईपीओ के तहत कंपनी कुल 3395 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कुल 5,95,61,404 शेयर जारी किए गए हैं। इनमें सभी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे गए हैं। कर्मचारियों के लिए हर एक शेयर पर 50 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है।

कितना है एंथम बायोसाइंस आईपीओ का प्राइस बैंड?

एंथम बायोसाइंस आईपीओ के लिए कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 540 से 570 रुपए के बीच रखा है। लॉट साइज 26 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट के लिए 14,820 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 338 शेयरों के लिए 1,92,660 रुपए की बोली लगानी होगी।

कब होगा अलॉटमेंट-लिस्टिंग?

Anthem Biosciences आईपीओ में अलॉटमेंट प्रॉसेस 17 जुलाई से शुरू होगी। जिन भाग्यशाली निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में 18 जुलाई तक क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिलता उन्हें इसी दिन रिफंड भेज दिया जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर एक साथ सोमवार 21 जुलाई को हो सकती है।

क्या करती है एंथम बायोसाइंस?

एंथम बायोसाइंस की शुरुआत 2006 में हुई। ये कंपनी इनोवेशन ड्रिवन और टेक्नोलॉजी फोकस्ड कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन है। ये कंपनी इनोवेटिव इमर्जिंग बायोटेक फर्म्स और बड़ी फॉर्मा कंपनियों को ग्लोबल लेवल पर सर्विस प्रोवाइड कराती है। एंथम बायोसाइंस प्रोबायोटिक्स, एंजाइम, पेप्टाइड्स, पोषण संबंधी सक्रिय तत्व, विटामिन एनालॉग और बायोसिमिलर बनाती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन