Anthem Biosciences Share Price: लिस्टिंग के दिन ही ताबड़तोड़ कमाई, अब आगे क्या?

Published : Jul 21, 2025, 03:45 PM IST
Share market crash reason today

सार

Anthem Biosciences Share: एंथम बायोसाइंसेज के IPO ने शानदार शुरुआत की है। 570 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 723 रु पर लिस्ट हुआ और बाद में तेजी भी देखने को मिली। इस आईपीओ से निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट हुआ है। जानिए मार्केट एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं? 

Anthem Biosciences Share Future : फार्मा और बायोटेक इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाले एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड की शेयर बाजार में दमदार लिस्टिंग हुई है। 570 रुपए के इश्यू प्राइस वाले इस IPO ने जैसे ही BSE और NSE पर लिस्टिंग की, निवेशकों के चेहरे खिल उठे। आइए जानते हैं इस शानदार डेब्यू के पीछे की डिटेल्स, पहले दिन का प्रॉफिट और आगे की स्ट्रैटजी के साथ एक्सपर्ट्स की सलाह...

Anthem Biosciences Share Price: लिस्टिंग डे पर क्या हुआ?

एंथम बायोसाइंसेज का शेयर सोमवार, 21 जुलाई को BSE पर 723.10 रुपए और NSE पर 723.05 रुपए के लेवल पर लिस्ट हुआ। यानी, जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए, उन्हें 27% से ज्यादा का लिस्टिंग प्रॉफिट (Listing Gain) हुआ। हर शेयर पर करीब-करीब 153 रुपए प्रॉफिट हुआ। बाजार बंद होने पर शेयर की कीमत 731.65 रुपए थी, जिससे निवेशकों को पहले दिन ही हर शेयर पर 161.65 रुपए का तगड़ा मुनाफा मिला।

इसे भी पढ़ें- इस हफ्ते के धमाकेदार IPOs : जानें डेट, प्राइस, लिस्टिंग पूरी डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक में

एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड कंपनी क्या करती है?

एंथम बायोसाइंसेज एक बायोफार्मा कंपनी है, जिसका हेडक्वॉर्टर बेंगलुरु में है। कंपनी API (Active Pharmaceutical Ingredients), कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च (Contract Research) और मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (CRAMS) में काम करती है। इसका फोकस इनोवेटिव थैरेपीज, बायोलॉजिक्स और मॉलिक्यूलर रिसर्च पर है।

Anthem Biosciences IPO डिटेल्स और सब्सक्रिप्शन स्टेटस

ओपनिंग डेट- 14 जुलाई 2025

क्लोजिंग डेट- 16 जुलाई 2025

टोटल इश्यू साइज- 3,395 करोड़ रुपए

सब्सक्रिप्शन स्टेटस- QIB- 192.80 गुना, NII- 44.70 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स- 5.98 गुना

एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी को पहले ही 1,016 करोड़ रुपए का भरोसा मिल चुका था।

इसे भी पढ़ें- 48 महीने में करोड़पति बनाने वाला शेयर! आपके पास है तो समझो लग गई लॉटरी

Anthem Biosciences IPO GMP कैसा रहा?

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी एंथम बायोसाइंसेज के शेयर 31.40% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। मतलब इस IPO को लेकर पहले ही बाजार में जबरदस्त उम्मीदें थीं। इसका रिस्पॉन्स भी ऐसा ही रहा और निवेशकों ने जमकर प्रॉफिट कमाया।

Anthem Biosciences Share : क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट्स

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिन निवेशकों को एंथम बायोसाइंसेज के शेयरों का अलॉटमेंट मिला है, वे इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करें। कंपनी का बिजनेस मॉडल, इंडस्ट्री में ग्रोथ, मार्जिन्स और फ्यूचर स्कोप इसे मजबूत स्टॉक बनाते हैं।

डिस्क्लेमर: ये जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के लिए दी गई है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से जुड़ा होता है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन