एप्पल आईफोन 16 लांच: जानिए सैमसंग ने क्यों किया ट्रोल

Published : Sep 10, 2024, 03:44 PM ISTUpdated : Sep 10, 2024, 03:53 PM IST
Apple

सार

कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में Apple मुख्यालय में आयोजित Apple इवेंट में प्रतिष्ठित Apple products की लेटेस्ट सीरीज को लांच किया गया। 

Apple launches iPhone 16: Apple आईफोन 16 को कंपनी के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में धूमधाम से लांच किया गया। Apple इवेंट में कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज के कई फोन लांच किए। हालांकि, लांचिंग के दौरान एंड्रायड की अग्रणी कंपनी सैमसंग ने Apple को ट्रोल करते हुए फोल्डिंग फोन को लेकर सवाल किए।

एप्पल का कौन-कौन फोन लांच हुआ?

कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में Apple मुख्यालय में आयोजित Apple इवेंट में Apple प्रोडक्ट्स की सीरीज को लांच किया गया। इस इवेंट में कंपनी ने iPhone 16 सीरीज़ की नई सीरीज़ लॉन्च की गई। इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने Apple Watch सीरीज़ और नए AirPods सहित अपने कुछ अन्य डिवाइस भी लॉन्च किए।

प्रतिद्वंद्वी सैमसंग ने किया कटाक्ष...

स्मार्टफोन बिजनेस में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से विभिन्न ब्रान्ड अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ने में लगे हैं। सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे। एपल आईफोन 16 लांच होने के बाद स्मार्टफोन बिजनेस का बड़ा प्लेयर सैमसंग भी प्रतिस्पर्धा में उतर गया। सैमसंग ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब यह फोल्ड हो जाए तो हमको बताएं। अपने आधिकारिक X (पूर्व में Twitter) अकाउंट पर Samsung US ने कहा:जब यह फोल्ड हो जाए तो हमें बताएं।

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें