IPO: 18 जून को खुल रहा एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ, प्राइस बैंड से लिस्टिंग तक जानें सबकुछ

Published : Jun 15, 2025, 10:09 PM IST
Share Market

सार

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO 18 जून को खुलेगा और 20 जून तक बोली लगाई जा सकेगी। कंपनी 499.60 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

Arisinfra Solutions IPO: इस हफ्ते इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ आ रहा है। ये इश्यू 18 जून को खुलेगा। निवेशक इसमें 20 जून तक बोलियां लगा सकेंगे। इस आईपीओ के जरिये कंपनी बाजार से कुल 499.60 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इस इश्यू में रिटेल निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया है। एंकर इन्वेस्टर्स इसमें 17 जून को बोली लगा सकेंगे। 

कितना है प्राइस बैंड?

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 210 से 222 रुपए प्रति शेयर रखा है। इसका लॉट साइज 67 शेयरों का है। वहीं, रिटेल निवेशक मिनिमम 1 और मैक्सिमम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें एक लॉट के लिए निवेशकों को 14874 रुपए जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,93,362 रुपए की बोली लगानी होगी।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

Arisinfra Solutions आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 23 जून से शुरू होगा। कामयाब निवेशकों के डीमैट खातों में 24 जून को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं होंगे उनके बैंक खातों में इसी दिन रिफंड भेज दिया जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई-एनएसई पर एक साथ बुधवार 25 जून को हो सकती है।

2.25 करोड़ से ज्यादा शेयर होंगे जारी

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ के तहत कंपनी कुल 499.60 करोड़ मूल्य के 2,25,04,324 के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसमें कोई भी शेयर ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के तहत नहीं बेचा जाएगा। क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 75% हिस्सा रिजर्व है। वहीं, NII कैटेगरी के लिए 15 प्रतिशत, जबकि 10 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित है।

क्या करती है Arisinfra Solutions?

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड एक बिजनेस टू बिजनेस कंपनी है, जो कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को मटेरियल खरीदने से लेकर फाइनेंस मैनेजमेंट प्रोवाइड कराती है। इसकी स्थापना 2021 में हुई। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में GI पाइप, MS वायर, MS टीएमटी बार और ओपीसी बल्क शामिल हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Multibagger Stock: 7 रुपए के शेयर ने बनाया मालामाल, सिर्फ 1 लाख बन गए 3CR
क्या मकान मालिक आपकी बिजली काट सकता है? ताजा कोर्ट केस से जानिए जवाब