Stock Market: सोमवार को इन 7 स्टॉक्स पर रहेगी नजर! करा सकते हैं वारे-न्यारे

Published : Jun 15, 2025, 08:51 PM IST
Share Market

सार

सोमवार को स्पाइसजेट के शानदार मुनाफे, इन्फोसिस के नतीजों, नजारा टेक्नोलॉजीज में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी में कमी, आईटीसी के टेकओवर, वेदांता के डिविडेंड, बजाज फाइनेंस के बोनस शेयर और बिड़ला कॉर्पोरेशन की नई खदान पर निवेशकों की नजर रहेगी।

Stock to Watch: सोमवार 16 जून से बाजार में नए हफ्ते की शुरुआत हो रही है। इस हफ्ते ऐसे कई शेयर हैं, जिनमें किसी न किसी खबर की वजह से हलचल देखने को मिल सकती है। सोमवार को इन 7 स्टॉक्स पर नजर रखना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

1- SpiceJet

स्पाइसजेट ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 324 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। ये प्रॉफिट पिछले तिमाही के 26 करोड़ से करीब 12 गुना ज्यादा है। शानदार मुनाफे के बाद सोमवार 16 जून को ये स्टॉक निवेशकों की नजर में रहेगा।

2- Infosys

22-23 जुलाई को इन्फोसिस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होनेवाली है, जिसमें फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजों पर विचार किया जाएगा।

3- Nazara Technologies

रेखा झुनझुनवाला ने नजारा टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। पिछले कारोबारी सत्र यानी 13 जून को उन्होंने कंपनी के 27 लाख शेयर बेचे। इसके बाद सोमवार 16 जून को ये स्टॉक चर्चा में रहेगा।

4- ITC

आईटीसी ने ऐलान किया है कि उसने Sresta Natural Bioproducts में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। ये डील 400 करोड़ रुपए में हुई। इस टेकओवर के बाद अब ये कंपनी आईटीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सबसिडरी बन गई है।

5- Vedanta

18 जून 2025 को वेदांता लिमिटेड की बोर्ड बैठक होने वाली है। इस मीटिंग में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अंतरिम डिविडेंड को लेकर चर्चा होगी। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 जून फिक्स है।

6- Bajaj Finance

सोमवार 16 जून को बजाज फाइनेंस का शेयर एक्स-बोनस और एक्स स्टॉक स्पिलट के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी ने तिमाही रिजल्ट के दौरान हर एक के बदले 4 बोनस शेयर और 2 रुपए वाले शेयर को 1 रुपए के दो शेयरों में स्पिलट करने का ऐलान किया था।

7- Birla Corporation

बिड़ला कॉर्पोरेशन को राजस्थान के जैसलमेर में स्थित चूना पत्थर खदान के लिए प्राइमरी बिडर चुना गया है। इस खदान से कंपनी को सीमेंट प्रोडक्शन के लिए सबसे जरूरी कच्चा माल यानी चूना पत्थर मिलेगा।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार