Arkade Developers IPO: पहले दिन 6 गुना सब्सक्राइब, क्या इसमें निवेश करना सही?

Arkade Developers का IPO पहले ही दिन 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। जानें किस कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ, IPO का प्राइस बैंड क्या है और कब होगा अलॉटमेंट।

Ganesh Mishra | Published : Sep 16, 2024 3:09 PM IST / Updated: Sep 16 2024, 08:42 PM IST

Arkade Developers IPO Subscription Status: आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का आईपीओ 16 सितंबर को ओपन हुआ। इसे अब तक निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला है और पहले ही दिन इश्यू 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया। निवेशक इस इश्यू में 19 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। बता दें कि इस आईपीओ के जरिये कंपनी 3,20,31,250 फ्रेश शेयर इश्यू कर 410 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

जानें पहले दिन किस कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ IPO

Latest Videos

Arkade Developers का IPO पहले ही दिन 6.31 गुना सब्सक्राइब हो गया। रिटेल कैटेगरी में इश्यू 8.75 गुना, QIB कैटेगरी में 0.25 गुना, जबकि NII कैटेगरी में इसे 8.42 गुना बोलियां मिलीं।

कितना है Arkade Developers IPO का प्राइस बैंड

Arkade Developers IPO के तहत कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 121 से 128 रुपए के बीच तय किया है। वहीं, इसका लॉट साइज 110 शेयर का है। यानी एक लॉट के लिए निवेशकों को 14,080 रुपए की एप्लिकेशन लगानी होंगी। वहीं रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 14 लॉट यानी 1540 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके लिए उन्हें 1,97,120 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 20 सितंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 23 सितंबर तक रिफंड आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट खातों में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इसकी लिस्टिंग BSE, NSE पर एक साथ मंगलवार 24 सितंबर को होगी।

कितना चल रहा Arkade Developers का GMP

ग्रे मार्केट की बात करें तो लिस्टिंग से पहले ही इसका शेयर 80 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। investorgain.com के मुताबिक, फिलहाल ये 62% प्रीमियम पर है। इस हिसाब से ये अपर प्राइस बैंड 128 रुपए से 80 रुपए प्लस यानी 208 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। बता दें कि आर्केड डेवलपर्स रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है, जो महाराष्ट्र में रेसिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए जानी जाती है। 2017 से 2023 की पहली तिमाही तक कंपनी ने मुंबई और उसके आसपास 1040 से ज्यादा घर बनाए हैं। 

आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं?

पिछले 20 साल के दौरान Arkade Developers ने 28 प्रोजेक्ट कम्प्लीट किए हैं। कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में भी लगातार इजाफा हुआ है। ऐसे में Choice Equity Broking ने इसे BUY रेटिंग दी है। इसके अलावा मारवाड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

(Disclaimer: शेयर मार्केट में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

ये भी देखें :

कभी शेयर मार्केट में गंवाए 80 लाख..फिर खड़ी कर दी 1600 Cr की कंपनी, जानें कैसे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Bahraich bhediya Attack:छत पर सो रहे बच्चे को भेड़िए ने बनाया निशाना, बेकाबू हो गया 'लंगड़ा सरदार'
PM मोदी ने चूमा, दुलारा और ऐसे किया नए मेहमान का स्वागत #Shorts
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
मेरठ: एक साथ उठे 10 जनाजे, रोया हुजूम-बेहोश हुए कई लोग । Meerut Building Collapse
'अगले 25 साल और ...' गुजरात में PM Modi के ऐलान के बाद हैरान हुई पूरी दुनिया