बुरे फंसे Arshad Warsi और उनकी पत्नी, जानें क्यों SEBI ने शेयर बाजार से किया BAN

Published : May 30, 2025, 02:44 PM ISTUpdated : May 30, 2025, 03:01 PM IST
Arshad Warsi SEBI

सार

अरशद वारसी, उनकी पत्नी और भाई पर सेबी ने शेयर बाजार में धोखाधड़ी के आरोप में एक साल का बैन लगाया है। यूट्यूब चैनलों के जरिए गलत तरीके से शेयर की कीमतों में हेरफेर का आरोप है।

Arshad Warsi Banned from Stock Market: फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के सर्किट यानी अरशद वारसी मुश्किलों में घिर गए हैं। शेयर मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने अरशद वारसी, पत्नी मारिया गोरेट्टी और उनके भाई पर एक साल के लिए बैन लगा दिया है। धोधाखड़ी के इस मामले में अरशद वारसी के अलावा 58 अन्य लोगों को भी मार्केट से प्रतिबंधित किया गया है। ये सभी गलत तरीके से हेराफेरी कर शेयरों की खरीद-फरोख्त में लिप्त पाए गए हैं। बाजार नियामक सेबी ने कुछ लोगों पर 5-5 लाख का जुर्माना लगाने के साथ ही अवैध रूप से कमाई गई करोड़ों रुपए की रकम जब्‍त करने का भी आदेश दिया है। जानते हैं, आखिर क्या है पूरा मामला।

Youtube चैनलों के जरिये गलत तरीके से बढ़ाई शेयर की कीमत

SEBI को पिछले कुछ महीनों से लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (अब क्रिस्टल बिजनेस सिस्टम लिमिटेड) के शेयर के भावों में हेर-फेर किया जा रहा है। इसके लिए प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बेचने से पहले SBL के शेयर की कीमत को गलत तरीके से बढ़ाने के लिए भ्रामक YouTube वीडियो का सहारा लिया। सेबी के मुताबिक, गलत तरीके से शेयर की कीमत बढ़ाने के लिए जिन पांच यूट्यूब चैनलों की पहचान की गई, उनमें द एडवाइजर, मिडकैप कॉल्स, प्रॉफिट यात्रा, मनीवाइज और इंडिया बुलिश शामिल हैं।

SBL की धोखाधड़ी को यूट्यूब चैनलों ने जानबूझकर प्रमोट किया

SEBI के मुताबिक, SBL ने इन यूट्यूब चैनलों के जरिये निवेशकों को भ्रामक जानकारियां परोसते हुए शेयर की कीमतों को गलत तरीके से बढ़ाने का काम किया। साथ ही इन्होंने एसबीएल की धोखाधड़ी को जानबूझकर प्रमोट किया। ये सभी लोग कंपनी के Stock को मनमानी तरीके से बढ़ाकर उन्हें ऊंचे दाम पर बेचने यानी पंप और डंप का काम करते थे। सेबी ने शेयर बाजार से जुड़े इस फ्रॉड की लंबे समय तक जांच की।

इन 2 लोगों ने फ्रॉड के जरिये कमाए सबसे ज्यादा पैसे

इस पूरे फ्रॉड के जरिये जिन 2 लोगों ने सबसे ज्यादा पैसे कमाए उनमें गौरव गुप्ता और मनीष मिश्रा का नाम शामिल है। गौरव गुप्ता ने गलत तरीके से 18.33 करोड़ रुपये कमाए। इतना ही नहीं, साधना बायो ऑयल्स प्राइवेट लिमिटेड ने भी धोखाधड़ी के जरिये 9.41 करोड़ रुपये कमाए। सेबी ने अब गलत तरीके से कमाए गए इन पैसों को लौटाने का आदेश दिया है।

कैसे फंसे अरशद वारसी और उनकी पत्नी?

इस पूरे फ्रॉड के सबसे बड़े सूत्रधारों में से एक मनीष मिश्रा और अरशद वारसी के बीच व्हाट्सएप चैट सामने आई। इससे पता चला कि अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरट्टी और उनके भाई को 25-25 लाख रुपये ट्रांसफर करने की बात चल रही थी। सेबी ने मनीष मिश्रा पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा, गौरव गुप्ता समेत कई अन्य लोगों पर 2-2 करोड़ और जतिन मनुभाई शाह पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

अरशद-मारिया ने Adani ग्रुप का नाम लेकर डाला था वीडियो

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया ने निवेशकों को एक गलत वीडियो के जरिये इस बात का लालच दिया कि साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (SBL) के शेयरों को अडानी ग्रुप ने खरीद लिया है और जल्द ही इसका अधिग्रहण करेगा। उनके इस वीडियो के बाद साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों की कीमतों में अचानक उछाल आ गया। इसके बाद शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स ने शेयर को ऊंचे दामों पर बेचकर जमकर मुनाफा कमाया।

अरशद वारसी और उनकी पत्नी ने कमाए 92 लाख रुपए

अरशद वारसी ने 13 जुलाई 2022 को जतिन शाह से 1,87,500 शेयर खरीदे। वहीं, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी ने 2,65,004 शेयर खरीदे। इसके अलावा मारिया ने अंगद राठौड़ से 55,200 शेयर और खरीदे। यूट्यूब पर अपलोड भ्रामक वीडियो के चलते जब इन शेयरों की कीमत अच्छी-खासी बढ़ गई तो अरशद-मारिया ने अपने शेयर बेच दिए। इसके जरिये अरशद वारसी ने 41.70 लाख और मारिया ने 50.35 लाख रुपए का मुनाफा कमाया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग