Suzlon Share: 14% की छलांग के बाद BUY या BYE? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Published : May 30, 2025, 10:14 AM IST
Suzlon Energy

सार

सुजलॉन एनर्जी शेयर में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल आया है। शुरुआती कारोबार में शेयर 14% उछलकर 74.20 रुपए तक पहुंच गया, जो इसके 52 वीक हाई लेवल 86 रुपए के काफी करीब है। इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म्स ने रिपोर्ट जारी की है।

Suzlon Energy Share : जबरदस्त चौथी तिमाही (Q4) नतीजों के बाद शुक्रवार, 30 मई को सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली। शुरुआती कारोबार में शेयर 14% तक उछलकर 74.20 रुपए पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में थोड़ा करेक्शन भी आया। सुबह 10 बजे तक शेयर 72.69 रुपए पर ट्रेड कर रहें। यह तेजी कंपनी की मजबूती और निवेशकों के भरोसे का साफ संकेत हैं। ऐसे में आइए जानते हैं शेयर में दांव लगाने का ये सही समय है या नहीं?

मुनाफा दोगुना, टैक्स क्रेडिट के बिना भी दमदार कमाई

Suzlon Energy ने मार्च तिमाही में ऐसा प्रदर्शन किया है जो कई दिग्गज कंपनियों को भी पीछे छोड़ सकता है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की तुलना में दोगुना हो गया है। खास बात यह रही कि इस मुनाफे में 600 करोड़ रुपए का डिफर्ड टैक्स क्रेडिट शामिल नहीं है। इसका मतलब ये है कि कंपनी की असली कमाई और भी दमदार रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, सुजलॉन का EBITDA (कमाई से पहले का प्रॉफइट) भी इस तिमाही में डबल हो गया है। वहीं, कंपनी की कुल आय में 74% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो अपने आप में शानदार है।

Suzlon Energy: ब्रोकरेज भी लट्टू

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने Suzlon पर भरोसा जताते हुए इसे 'ओवरवेट' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 77 रुपए रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में विंड और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स में तेजी आएगी, रिपावरिंग (पुराने टरबाइनों की जगह नई टेक्नोलॉजी) से कंपनी को बड़ा फायदा मिल सकता है और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स से टरबाइन की मांग भी बढ़ेगी। हालांकि कुछ रिस्क जैसे ट्रांसमिशन कनेक्टिविटी में देरी, रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स में बाधाएं, जमीन और सप्लाई चेन की चुनौतियां और वर्किंग कैपिटल में कमजोरी की बात भी कही है।

सुजलॉन एनर्जी शेयर: रेटिंग न्यूट्रल, लेकिन टारगेट बढ़ा

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ब्रोकरेज ने Suzlon को Neutral रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट प्राइस को 61 रुपए से बढ़ाकर 68 रुपए कर दिया है, जो मौजूदा कीमत से कम है। ब्रोकरेज ने FY26-27 के अनुमान में सुधार किया है जिसमें बिक्री में 5-7% की बढ़त, EBITDA में 8-15% सुधार और टैक्स समायोजन से लाभ में बढ़ोतरी शामिल है। इसके अलावा स्टॉक को ट्रैक करने वाले 8 में से 6 एनालिस्टों ने इसे 'BUY' रेटिंग दी है जबकि 2 ने 'HOLD' की सिफारिश की है।

बाजार में Suzlon की पकड़ और पोजिशन

Suzlon Energy मौजूदा समय में कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) और PSU सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इसके पास EPC और विंड टरबाइन निर्माण (WTG) में डुओपॉली मार्केट का बड़ा फायदा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 86 रुपए है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें