80% उछला ये डिफेंस Stock, इन 6 शेयरों ने भी दिया 28 से 53% का रिटर्न

Published : May 29, 2025, 09:30 PM IST
Share Market

सार

Operation Sindoor के बाद डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। Nifty India Defence Index में 30% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। GRSE के शेयर में 80% का उछाल आया है।

Defence Stocks Return after Operation Sindoor: पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। इन्वेस्टर इन स्टॉक्स में जमकर पैसा लगा रहे हैं। इसके चलते Nifty India Defence Index में 30% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि डिफेंस सेक्टर में ग्रोथ अभी आगे भी बनी रहेगी।

80% तक उछला GRSE का Stock

Garden Reach Shipbuilders and Engineers के शेयर में तो 7 मई के बाद से अब तक 80 प्रतिशत तक की तेजी आ चुकी है। 29 मई 2025 को इसके स्टॉक ने BSE पर नया 52 वीक हाई बनाया, जो कि 3143 रुपए का है। दिनभर के कारोबार के दौरान GRSE का शेयर एक समय 2,912 के इंट्रा-डे लो पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी दिखी और फाइनली ये 3085.75 पर क्लोज हुआ।

28 से 53% तक उछले ये Defence Stocks

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद डिफेंस सेक्टर के जिन शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है, उनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) 28%, कोचीन शिपयार्ड और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) 33 प्रतिशत, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 36 प्रतिशत, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड 40 प्रतिशत और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का शेयर 53 प्रतिशत तक रिटर्न दे चुके हैं।

7 साल में दोगुना हुआ डिफेंस प्रोडक्शन

वित्त वर्ष 2017 से 2024 के बीच यानी पिछले 7 साल के दौरान भारत में डिफेंस प्रोडक्शन करीब दोगुना होकर 1.27 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, डिफेंस एक्सपोर्ट 15 गुना बढ़कर 21000 करोड़ रुपए का हो चुका है। मेक इन इंडिया, रक्षा खरीद प्रक्रिया, मॉर्डनाइजेशन और टेक्नोलॉजी में ग्रोथ के चलते डिफेंस सेक्टर में इन्वेस्टमेंट और डेवलपमेंट आगे भी बना रहेगा। सरकार खुद डिफेंस सेक्टर पर फोकस करते हुए इस पर ज्यादा से ज्यादा खर्च बढ़ा रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर