Elon Musk की 3 Crazy Habits, जो उन्हें बाकी अरबपतियों से अलग बनाती हैं

Published : May 29, 2025, 11:08 AM IST
Elon Musk

सार

एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन का साथ छोड़ दिया है और ट्विटर पर खुद इसकी जानकारी दी। वह अपने काम को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। एलन मस्क की कई हैबिट्स उन्हें बाकी बिलेनियर्स से काफी अलग बनाती हैं। कई बार तो उनकी आदतें लोगों को हैरान कर देती है।

Elon Musk Crazy Habits : ट्रंप प्रशासन छोड़ने के बाद से ही दुनिया के सबसे रईस इंसान और टेस्ला के मालिक एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। गुरुवार सुबह 5.30 बजे सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- स्पेशल गवर्नमेंट एंप्लाई के तौर पर मेरा टाइम पूरा हुआ। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को थैंक्यू कहा है। मस्क को ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की जिम्मेदारी दी थी। जिसका काम सरकार की फिजूलखर्ची पर कंट्रोल करना था। लेकिन मस्क को जो बात दुनिया से अलग बनाती है, वो है उनका काम करने का तरीका। उनकी कई हैबिट्स उन्हें बाकी अरबपतियों से बिलकुल अलग बनाती हैं। यही वजह है कि Musk को कुछ लोग 'Alien on Earth' भी कहते हैं। तो चलिए जानिए Elon Musk की 3 सबसे क्रेजी आदतें जो उन्हें सिर्फ अरबपति नहीं, बल्कि लीग से बाहर का इंसान बनाती हैं।

1. एलन मस्क की Workaholic Habit

एलन मस्क एक वीक में 80 से 100 घंटे तक काम करते हैं। वो एक-दो नहीं 5 कंपनियों को हैंडल करते हैं, जिनमें Tesla, SpaceX, X (Twitter), The Boring Company और Neuralink शामिल हैं। जब टेस्ला की Model 3 कार डिले हो रही थी, तो मस्क मस्क फैक्ट्री में ही सोने लगे थे। उनका कहना है कि 'अगर टीम थकी हुई है, तो मैं उनके साथ हूं, वो भी जमीन पर।' दुनिया का शायद ही कोई ऐसा अरबपति होगा, जो अपनी फैक्ट्री में जमीन पर सोता है।

2. Elon Musk खुद पढ़-पढ़कर रॉकेट साइंटिस्ट बनें

एलन मस्क ने ना कोई Aerospace की डिग्री ली है और ना ही PhD हैं, लेकिन जब उन्होंने SpaceX शुरू किया, तो सिर्फ किताबें पढ़कर रॉकेट टेक्नोलॉजी सीख ली। वो कहते हैं- 'I read books like most people watch Netflix.' उन्होंने बचपन में हर रोज 10 घंटे साइंस-फिक्शन, इंजीनियरिंग और फिजिक्स की किताबें पढ़ीं। वो आज भी कहते हैं, 'जो नहीं आता, पढ़ो और सीखो।' उनकी ये आदत इसलिए अलग है क्योंकि बाकी लोग एक चीज सीखने में सालों लगाते हैं, जबकि मस्क महज कुछ ही समय।

3. लाइव शो में Weed पीना और बिलेनियर बने रहना

एलन मस्क ने एक लाइव पॉडकास्ट (Joe Rogan Podcast) में बैठे-बैठे सिगार में Weed भरके पीने लगे। कैमरा ऑन था और मार्केट भी एक्टिव। उनकी इस हरकत से हर कोई हैरान रह गया। इस हरकत के बाद Tesla के शेयर लुढ़क गए और खूब हड़कंप मचा लेकिन मस्क ने कहा- 'I’m not a businessman, I’m a visionary.' यह इसलिए भी क्रेजी है क्योंकि कोई और CEO ऐसा करता तो उसकी नौकरी गई थी लेकिन ऐसा करने के बाद मस्क की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई। उनकी फैन फॉलोइंग पहले से कहीं ज्यादा हो गई।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें