30 दिन, 2 स्टॉक्स..पैसा बढ़ाओ लखपति जैसा- नंबर 2 है मास्टरस्ट्रोक

Published : May 29, 2025, 08:52 AM IST
share market

सार

अभी शेयर बाजार भले ही बड़े मूवमेंट से दूर दिख रहा हो, लेकिन कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में दमदार मौके बन रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स ने ऐसे ही दो स्टॉक्स चुने हैं, जो 30 दिनों में दम दिखा सकते हैं। इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस भी तय कर दिए गए हैं।

Stocks to Buy : शेयर बाजार इस हफ्ते कुछ सुस्त नजर आया है। बुधवार, 28 मई को सेंसेक्स 239 अंक गिरकर 81,312 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 74 अंकों की गिरावट आई और ये 24,752 पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी बाजार में कोई बड़ा ट्रेंड नहीं दिख रहा, लेकिन कुछ शेयरों में हलचल जरूर है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने एक महीने के लिए 2 शेयरों को चुना है, जो अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन शेयरों के नाम, टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस...

1. Indian Oil Share Price Target

इंडियन ऑयल (IOCL) के शेयर पर डिफेंसिव लेकिन भरोसेमंद दांव माना जाता है। बुधवार, 28 मई को शेयर 144.30 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि 30 दिन के अंदर यह शेयर 159 रुपए तक पहुंच सकता है। अगर ट्रेंड में कमजोरी आती है, तो 139 रुपए का स्टॉपलॉस रखना बेहतर रहेगा।

Indian Oil Share: कैसा रहा है परफॉर्मेंस

इंडियन ऑयल के शेयर के रिटर्न ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पिछले एक हफ्ते में शेयर में मामूली बढ़त देखने को मिली है। एक महीने में यह 5.7% तक बढ़ चुका है। मई में शेयर ने अपना हाई लेवल 150 रुपए का बनाया था, मई में ही लो लेवल 138 रुपए पर पहुंचा था।

Blue Jet Healthcare Share Price Target

फार्मा स्टॉक ब्लू जेट हेल्थकेयर का शेयर बुधवार को 4.64% की तेजी के साथ 879.90 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक में तेजी बरकरार है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अगर शेयर नीचे की ओर आता है तो इस पर 790 रुपए का स्टॉपलॉस रखना जरूरी है। 1 महीने के लिए इसका पहला टारगेट 990 रुपए और दूसरा टारगेट 1,010 रुपए का दिया है।

Blue Jet Healthcare Shar: परफॉर्मेंस पिछले 1 महीने का

पिछले एक हफ्ते में शेयर 11% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। 1 महीने में इसका रिटर्न करीब 23% का रहा है। 3 महीने में शेयर 16% उछल चुका है। इसका मई का हाई लेवल 851 रुपए है और लो लेवल 692 रुपए का बनाया है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग