
Stocks to Buy : शेयर बाजार इस हफ्ते कुछ सुस्त नजर आया है। बुधवार, 28 मई को सेंसेक्स 239 अंक गिरकर 81,312 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 74 अंकों की गिरावट आई और ये 24,752 पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी बाजार में कोई बड़ा ट्रेंड नहीं दिख रहा, लेकिन कुछ शेयरों में हलचल जरूर है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने एक महीने के लिए 2 शेयरों को चुना है, जो अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन शेयरों के नाम, टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस...
इंडियन ऑयल (IOCL) के शेयर पर डिफेंसिव लेकिन भरोसेमंद दांव माना जाता है। बुधवार, 28 मई को शेयर 144.30 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि 30 दिन के अंदर यह शेयर 159 रुपए तक पहुंच सकता है। अगर ट्रेंड में कमजोरी आती है, तो 139 रुपए का स्टॉपलॉस रखना बेहतर रहेगा।
इंडियन ऑयल के शेयर के रिटर्न ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पिछले एक हफ्ते में शेयर में मामूली बढ़त देखने को मिली है। एक महीने में यह 5.7% तक बढ़ चुका है। मई में शेयर ने अपना हाई लेवल 150 रुपए का बनाया था, मई में ही लो लेवल 138 रुपए पर पहुंचा था।
फार्मा स्टॉक ब्लू जेट हेल्थकेयर का शेयर बुधवार को 4.64% की तेजी के साथ 879.90 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक में तेजी बरकरार है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अगर शेयर नीचे की ओर आता है तो इस पर 790 रुपए का स्टॉपलॉस रखना जरूरी है। 1 महीने के लिए इसका पहला टारगेट 990 रुपए और दूसरा टारगेट 1,010 रुपए का दिया है।
पिछले एक हफ्ते में शेयर 11% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। 1 महीने में इसका रिटर्न करीब 23% का रहा है। 3 महीने में शेयर 16% उछल चुका है। इसका मई का हाई लेवल 851 रुपए है और लो लेवल 692 रुपए का बनाया है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News