
Kisan Credit Card: देशभर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच, केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit card) को लेकर एक अहम फैसला लिया है। 28 मई को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड के लोन पर ब्याज में मिलने वाली छूट को आगे भी जारी रखने का फैसला किया है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2025-26 के लिए मॉडिफाइड इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम (MISS) को जारी रखने को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम को मौजूदा 1.5% ब्याज सहायता आगे भी जारी रखी जाएगी। इसका सीधा फायदा देशभर के 7.75 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा।
किसान भाइयों के लिए मॉडिफाइड इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को जारी रखने के लिए सरकार पर 15,640 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। बता दें कि MISS स्कीम के जरिये किसानों को सस्ती ब्याज दर पर कम समय के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड से कम समय के लिए 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत 1998 में हुई थी। इसका मकसद किसानों को सूदखोरों के कर्ज के जाल से बचाना था। इस स्कीम के तहत खेती से जुड़े कामों के लिए किसानों को कम कीमत पर लोन मिल जाता है। अभी देश में करीब 7.75 करोड़ से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड बने हुए हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 2023-24 में किसानों को कुल 25.49 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया गया था। इसमें कम समय के लिए 3 लाख रुपए तक का लोन मिलता है।