साइकिल बनी रॉकेट! 22 दिन में पैसा डबल, क्यों मची खरीदने की होड़?

Published : Jan 17, 2025, 08:10 PM IST
Atlas Cycle Stock return

सार

एटलस साइकिल के शेयरों में बैन हटने के बाद तेजी देखी जा रही है। 22 ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों का पैसा डबल हो गया है, और शेयर की कीमत 63 रुपये से बढ़कर 150 रुपये के पार पहुंच गई है।

बिजनेस डेस्क। साइकिल बनाने वाली मशहूर कंपनी एटलस के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार 17 जनवरी को स्टॉक 5% की तेजी के साथ 150.82 रुपए पर क्लोज हुआ। शेयर में कुछ दिनों से धड़ाधड़ अपर सर्किट लग रहा है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 98 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

22 ट्रेडिंग सेशन में डबल किया पैसा

Atlas Cycle कंपनी के शेयर ने पिछले 20 कारोबारी सत्र के दौरान निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। दरअसल, दिसंबर 2020 में कंपनी के शेयरों में खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, 27 दिसंबर, 2024 को BSE-NSE से बैन हटने के बाद से ही शेयर रॉकेट बन गया है।

63 रुपए का शेयर पहुंचा 150 के पार

27 दिसंबर को एटलस कंपनी के शेयर की कीमत 63 रुपए के आसपास थी। लेकिन बैन हटते ही इसमें 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और स्टॉक के भाव 66 रुपए के पार पहुंच गए। तब से लेकर इसमें आए दिन अपर सर्किट लग रहा है। बैन हटने के बाद से अब तक करीब 22 ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल से भी ज्यादा कर दिया है।

8th Pay Commission: जनवरी 2026 से कितनी बढ़ जाएगी सैलरी, ऐसे करें कैल्कुलेट

22 दिन में दिया 137% रिटर्न

एटलस साइकिल के शेयर ने महज 22 दिन में ही निवेशकों को 137 प्रतिशत का दमदार रिटर्न दिया है। स्टॉक का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल 18.60 रुपए, जबकि ऑलटाइम हाइएस्ट 347.50 रुपए है। कंपनी

क्यों लगा था Atlas के शेयरों पर बैन

एटलस कंपनी के शेयर पर बीएसई-एनएसई ने दिसंबर, 2020 में बैन लगाया था। दरअसल, कंपनी ने अपनी वित्त वर्ष 2024 की सालाना रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसमें बताया था कि वित्तीय नतीजों का ब्योरा न देने और देर से फाइल करने की वजह से दोनों एक्सचेंज ने 16 दिसंबर 2020 को शेयरों के कारोबार पर रोक लगा दी थी। चार साल बाद बैन हटने से इसके शेयरों में दोबारा खरीद-फरोख्त शुरू हो चुकी है।

73 साल पहले हुई थी एटलस साइकिल की स्थापना

एटलस साइकिल कंपनी की स्थापना जानकी दास कपूर ने 1951 में की थी। 25 एकड़ में शुरू की गई इस साइकिल फैक्ट्री से 195 में 12000 साइकिलों का प्रोडक्शन हुआ। एटलस के नाम भारत की पहली रेसिंग साइकिल लॉन्च करने का खिताब भी है। एटलस भारत की पहली कंपनी थी, जिसने ट्विन सस्पेंशन डबल शॉकर बाइक पेश की। इतना ही नहीं पावर ब्रेक्स की पेशकश करने वाली भी यह पहली कंपनी थी।

ये भी देखें : 

शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले

₹40 की कमाई हर शेयर पर, लिस्टिंग से पहले ही धमाल मचा रहा Stock

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग