₹40 की कमाई हर शेयर पर, लिस्टिंग से पहले ही धमाल मचा रहा Stock

Published : Jan 17, 2025, 06:50 PM IST
Stallion India Fluorochemicals ipo

सार

स्टैलियन इंडिया फ्लूरोकेमिकल्स का IPO दूसरे दिन 32 गुना सब्सक्राइब हुआ। ग्रे मार्केट में शेयर 40 रुपए प्रीमियम पर, क्या लिस्टिंग पर होगी बंपर कमाई?

बिजनेस डेस्क। स्टैलियन इंडिया फ्लूरोकेमिकल्स का IPO गुरुवार 16 जनवरी को ओपन हुआ। दूसरे दिन यानी 17 जनवरी की शाम साढ़े 6 बजे तक इश्यू को कुल 32.21 गुना सब्सक्राइब किया गया। इश्यू को सबसे ज्यादा 77.14 गुना बोलियां NII कैटेगरी में मिली। इसके अलावा 31.19 गुना रिटेल कैटगरी, जबकि 0.31 गुना QIB कैटेगरी में सब्सक्राइब हुआ।

कितना है प्राइस बैंड

Stallion India IPO का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपए के बीच तय किया गया है। वहीं, इसका लॉट 165 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट के लिए 14,850 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 2145 शेयरों के लिए 1,93,050 रुपए की बोली लगानी होगी। IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है। 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है।

2 भूल जिनसे लिया सबक, अब शेयर बाजार से चुटकियों में करोड़ों कमाता है ये शख्स

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

स्टैलियन इंडिया फ्लूरोकेमिकल्स इस आईपीओ के तहत कुल 199.45 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसमें 160.73 करोड़ मूल्य के 1,78,58,740 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 38.72 करोड़ मूल्य के 43,02,656 शेयर कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत बेचेंगे। शेयर की लिस्टिंग गुरुवार 23 जनवरी को BSE, NSE पर एक साथ होगी

लिस्टिंग से पहले ही धमाल मचा रहा शेयर

Investorgain के मुताबिक, स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का शेयर लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। 17 जनवरी की शाम 4 बजे तक इसका शेयर 40 रुपए के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड 90 से 40 रुपए प्लस यानी 130 के आसपास लिस्ट हो सकता है। फिलहाल ग्रे मार्केट में ये 44.44% प्रीमियम पर है। बता दें कि स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स की नींव 2002 में रखी गई। ये कंपनी फ्रिज और इंडस्ट्रियल गैसों से जुड़े प्रोडक्ट्स का काम करती है। 

ये भी देखें : 

शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले

हर शेयर पर 126 रुपए का मुनाफा! लिस्टिंग पर नोटों की बारिश करने वाला है ये Stock

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर