ATM में एक दिन में कितना कैश जमा कर सकते हैं? जानें बैंकों की नई लिमिट

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एटीएम के जरिए पैसे जमा करने की सुविधा शुरू करने के बाद, कई बैंकों ने जमा सीमा में बदलाव किया है। पैन कार्ड से लिंक होने पर और न होने पर यह सीमा अलग-अलग होती है। जानिए प्रमुख बैंकों की नई सीमा क्या है।

rohan salodkar | Published : Oct 2, 2024 8:36 AM IST

लोकत में तकनीक दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। आम लोगों के जीवन में ये बदलाव बड़े पैमाने पर दिखाई दे रहे हैं। सितंबर की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम के जरिए पैसे जमा करने की सुविधा दी थी। यानी, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए अब एटीएम में पैसे जमा किए जा सकते हैं। यूपीआई इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट (यूपीआई-आईसीडी) सेंट्रल बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने लॉन्च किया था। वहीं, कुछ बैंकों ने एटीएम में पैसे जमा करने की लिमिट में बदलाव किया है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर बैंक अकाउंट पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो यह लिमिट हर किसी के लिए अलग-अलग होगी। ऑटोमेटेड डिपॉजिट एंड विड्रॉल मशीन (ADWM) एक तरह की एटीएम मशीन है। इसके जरिए ग्राहक बैंक की शाखा में जाए बिना ही अपने खातों में पैसे जमा कर सकते हैं।

Latest Videos

जानिए कितनी है जमा करने की लिमिट

पंजाब नेशनल बैंक 

पीएनबी ग्राहक ऑटोमेटेड डिपॉजिट एंड विड्रॉल मशीन के जरिए रोजाना अधिकतम 1 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। यानी कुल 200 नोट जमा कर सकते हैं। एक लाख रुपये तभी जमा कर पाएंगे, जब अकाउंट पैन नंबर से लिंक होगा। जिनका पैन लिंक नहीं है, वे सिर्फ 49,900 रुपये ही जमा करा सकेंगे।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक ऑटोमेटेड डिपॉजिट एंड विड्रॉल मशीन के जरिए रोजाना अधिकतम 200 नोट जमा कर सकते हैं। अगर बैंक अकाउंट पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो एक व्यक्ति 49,999 रुपये जमा कर सकता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

एसबीआई ग्राहक कार्डलेस सुविधा के जरिए, एटीएम मशीनों के जरिए या डेबिट कार्ड के जरिए 2 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। अगर बैंक अकाउंट पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो एक व्यक्ति 49,999 रुपये जमा कर सकता है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि ग्राहक ऑटोमेटिक डिपॉजिट मशीन के जरिए सिर्फ 100, 200, 500 या 2000 के नोट ही जमा कर सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?