UPI से ATM में पैसे जमा करने की नई सुविधा, जानें अब क्या है मैक्सिमम लिमिट

भारत में UPI के माध्यम से ATM में पैसे जमा करने की सुविधा शुरू हो गई है। इसके साथ ही, कई बैंकों ने जमा करने की सीमा में बदलाव किए हैं, जो पैन कार्ड लिंक होने पर निर्भर करता है।

नई दिल्ली: देश में तकनीक में नए-नए अविष्कार हो रहे हैं, जिसका असर आम लोगों पर भी पड़ता है. सितंबर की शुरुआत से ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नई सुविधा के बारे में घोषणा की है. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए एटीएम मशीन (Cash Deposit Machines) के जरिए पैसे जमा करने की सुविधा दी गई है. इस नई सुविधा UPI इंटरपोल कैश डिपॉजिट (UPI-ICD) का अनावरण केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने किया. इस बीच कुछ बैंकों के पैसे जमा करने की सीमा में कुछ बदलाव बदलाव किए गए हैं. 

अगर आपके बैंक खाते से पैन कार्ड (PAN Link) लिंक नहीं है तो जमा करने की राशि की सीमा अलग होगी. ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विद ड्रावल मशीन (ADWM-Automated Deposit cum Withdrawal Machine) एक तरह का एटीएम है. इस मशीन के जरिए कैश पैसे जमा किए जा सकते हैं और निकाले भी जा सकते हैं. ग्राहक को बैंक न जाकर अपनी शाखा के ADWM में जाकर कुछ ही मिनटों में पैसे जमा कर सकते हैं. अब पैसे जमा करने वाले कई बैंकों की सीमा में बदलाव किए गए हैं.

Latest Videos

पंजाब नेशनल बैंक 
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विद ड्रावल मशीन के जरिए एक दिन में अधिकतम 1,00,000 रुपये या अधिकतम  200 नोट जमा कर सकते हैं. बैंक खाते से पैन नंबर लिंक होने पर ही  1 लाख जमा कर सकते हैं. पैन लिंक नहीं होने पर खातेदार अधिकतम 49,900 रुपये तक ही जमा कर सकेंगे. 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विद ड्रावल मशीन के जरिए अधिकतम 200 नोट जमा कर सकते हैं. बैंक खाते से पैन नंबर लिंक होने पर 1,00,000 रुपये, लिंक नहीं होने पर 49,999 रुपये जमा कर सकते हैं. 

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक   एक दिन में 49,900 रुपये ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विद ड्रावल मशीन के जरिए जमा कर सकते हैं. डेबिट कार्ड के जरिए 2 लाख रुपये तक जमा करने की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), आरडी और लोन खाते में भी यहीं से पैसे जमा कर सकते हैं. 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक भी ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विद ड्रावल मशीन के जरिए एक दिन में अधिकतम 200 नोट जमा कर सकते हैं. ग्राहक केवल 100, 200, 500 या 2,000 रुपये के नोट के जरिए ही पैसे जमा कर सकेंगे. ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विद ड्रावल मशीन 10, 20 और 50 रुपये के नोट स्वीकार नहीं करेगा.

Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav