1 मई से बदल गया बहुत कुछ, 6 नियम जो सीधा जेब पर डालेंगे असर

Published : May 01, 2025, 06:00 AM ISTUpdated : May 01, 2025, 07:53 AM IST

Rule Changes from 1st May: 1 मई से आपके लिए काफी कुछ बदलने वाला है। मई के महीने से जहां ATM से पैसा निकालना महंगा पड़ेगा, वहीं वेटिंग टिकट से सिर्फ जनरल कोच में ही यात्रा की जा सकेगी। जानते हैं मई से होनेवाले 6 बड़े बदलावों के बारे में। 

PREV
16
1- ATM से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा

1 मई 2025 से ATM से पैसा निकालना महंगा हो जाएगा। RBI ने कुछ दिनों पहले NPCI के प्रपोजल पर फीस बढ़ाने की परमिशन दी थी। यानी 1 मई से अगर कोई शख्स होम बैंक के ATM की जगह किसी दूसरे नेटवर्क के एटीएम से पैसे निकालेगा तो अब उसे लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 17 की जगह 23 रुपये तक चार्ज देना होगा। वहीं, दूसरे बैंक के ATM से बैलेंस चेक करने पर 6 रुपये की जगह 7 रुपये चार्ज लगेगा।

26
2- कई बैंकों में बदल जाएगी ATM ट्रांजेक्शन लिमिट

1 मई से एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट में भी बदलाव हो रहा है। नए नियमों के मुताबिक, मेट्रो शहरों में ग्राहक हर महीने केवल 3 मुफ्त ATM ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। वहीं, नॉन-मेट्रो शहरों में ये लिमिट हर महीने 5 ट्रांजैक्शन की रहेगी। इस लिमिट में कैश ट्रांजेक्शन के अलावा बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट भी शामिल रहेगा।

36
3- अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा

1 मई 2025 से रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में भी बदलाव हो रहा है। इसके तहत अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही वैलिड होगा। यानी अब आप वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर कोच में सफर नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा एडवांस में रिजर्वेशन कराने का समय भी 120 दिन से कम कर 60 दिन हो गया है।

46
4- LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों का रिव्यू करती हैं। ऐसे में 1 मई को LPG Cylinder की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। अप्रैल की शुरुआत में सरकार ने 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया था।

56
5- CNG-PNG के दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को सीएनजी व पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव करती हैं। इसके अलावा हवाई जहाज में डलने वाला ईंधन यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी 1 मई से बदलाव देखने को मिल सकता है।

66
4- मई के महीने में 12 दिन बैंकों की छुट्टी

मई के महीने में देशभर के बैंकों में कुल 12 दिन छुट्टी रहेगी। इनमें 2 शनिवार और 4 रविवार भी शामिल हैं। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती और अन्य स्थानीय अवकाश रहेंगे। हालांकि, बैंक बंद होने के बाद भी ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहेंगी।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories