Gold Price on Akshay Tritiya: अक्षय तृतीया के दिन दिल्ली के सराफा बाजार में सोना सस्ता हुआ है। इंडियन बुलियन मार्केट के मुताबिक, मंगलवार शाम को 24 कैरेट Gold प्राइस 96,011 रुपये था, जो अब घटकर 94,361 रुपये पहुंच गया है।
पिछले कुछ दिनों से अमेरिका-चीन में तनाव बढ़ रहा था, जिसके चलते सोने की कीमत 1 लाख रुपए तक पहुंच गई थी। हालांकि, अब दोनों के बीच टेंशन में कुछ नरमी आई है, जिसके चलते सोना सस्ता हो रहा है।
57
10 साल में कितना महंगा हुआ सोना
पिछले 10 साल में सोने की कीमत 26,000 से 1,00000 रुपए तक पहुंच गई है। यानी एक दशक में गोल्ड करीब 74000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है।
67
10 साल में कैसे महंगा होता गया सोना
2015 मे सोना 26343, 2016 में 28623, 2017 में 29000, 2018 में 31000, 2019 में 35000, 2020 में 48651, 2021 में 50000, 2022 में 56100, 2023 में 61100, 2024 में 76160 और 2025 में 100000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।
77
फिसला तो 87000 तक आ सकता है Gold
एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन-अमेरिका के बीच टैरिफ वार खत्म होता है तो सोने की कीमतों में और गिरावट आ सकती है और ये 87000 रुपए तक पहुंच सकता है।