1 August: हर घर पर असर डालेंगे ये 5 बदलाव! LPG से बैंकिंग तक सबकुछ बदलने वाला है

Published : Jul 31, 2025, 03:49 PM IST

New Financial Changes from 1 August 2025 : हर महीने की पहली तारीख की तरह 1 अगस्त से भी कुछ बड़े नियम बदलने जा रहे हैं, जो रसोई गैस से लेकर UPI ट्रांजैक्शन, हवाई टिकट और क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस तक असर डाल सकते हैं। जानिए क्या-क्या बदल जाएगा... 

PREV
15
LPG सिलेंडर की कीमतें बदल सकती हैं

हर महीने की तरह इस बार भी 1 अगस्त को तेल कंपनियां LPG सिलेंडर की नई कीमतों की घोषणा करेंगी। 1 जुलाई को कमर्शियल गैस सिलेंडर 60 रुपए सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू गैस के रेट जस के तस थे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि 1 अगस्त से घरेलू LPG में कटौती हो सकती है, जिससे आम परिवारों को कुछ राहत मिल सकती है। ऐसे में 1 अगस्त को गैस सिलेंडर बुक करने से पहले नई कीमतें जरूर चेक कर लें।

25
CNG और PNG की कीमतें भी हो सकती हैं अपडेट

अगर आप CNG गाड़ी चलाते हैं या घर में PNG कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं, तो ये बदलाव आपके लिए अहम हैं। अप्रैल 2025 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन अब अगस्त में रिवीजन हो सकता है। मुंबई में CNG 79.50 रुपए प्रति किलो और PNG 49 रुपए प्रति यूनिट तक पहुंच चुकी है। अगर कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तो इससे ट्रांसपोर्ट और घर का गैस बिल बढ़ सकता है। पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी से 1 अगस्त को अपडेटेड रेट जरूर कंफर्म करें।

35
ATF रेट बदले तो फ्लाइट का किराया भी बदल सकता है

तेल कंपनियां 1 अगस्त 2025 को ATF (Air Turbine Fuel) यानी विमान ईंधन की कीमतों की भी समीक्षा करेंगी। अगर रेट में बढ़ोतरी हुई तो हवाई टिकट महंगे हो सकते हैं। वहीं, अगर कटौती हुई, तो सस्ते में ट्रैवल का मौका मिल सकता है। ऐसे में फ्लाइट टिकट बुक कर रहे हैं तो 1-2 अगस्त की विंडो पर नजर जरूर रखें।

45
SBI क्रेडिट कार्ड पर फ्री इंश्योरेंस कवर बंद होगा

अगर आप SBI के ELITE या प्राइम को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 11 अगस्त 2025 से इन कार्ड्स पर मिलने वाला एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर बंद कर दिया जाएगा। अब तक यह कवर 50 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का होता था। इससे जो बैंक पार्टनर प्रभावित होंगे, उनमें यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करुण वैश्य बैंक, इलाहाबाद बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) शामिल हैं।

55
UPI यूज़र्स के लिए नए नियम लागू होंगे

1 अगस्त से UPI ट्रांजैक्शन के लिए NPCI की ओर से कुछ नए नियम लागू किए जाएंगे, जो खासतौर पर थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे गूगल पे, फोन पे और पेटीएम पर असर डालेंगे। अब बैलेंस चेक दिन में सिर्फ 50 बार कर सकते हैं। इससे ज्यादा की परमिशन नहीं होगी। एक दिन में सिर्फ 25 बार ही बैंक अकाउंट लिस्ट चेक कर पाएंगे। ऑटो-पे ट्रांजैक्शन (जैसे SIP, OTT सब्सक्रिप्शन) अब सिर्फ 3 टाइम स्लॉट में ही होंगे। सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 बजे से 5 बजे और रात 9:30 बजे के बाद। इस बदलाव से सिस्टम लोड घटेगा और फेल ट्रांजैक्शन की परेशानी कम हो सकती है।

Read more Photos on

Recommended Stories