पोर्टफोलियो का मूड बिगाड़ सकते हैं Auto Stocks, एक्सपर्ट ने दिया खतरे का सिग्नल!

Published : Apr 22, 2025, 12:46 PM IST

Auto Stocks Alert: शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान टूव्हीलर्स कंपनियां के स्टॉक्स फोकस में हैं। मार्केट एनालिस्ट ने चार कंपनियों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें से एक पर रेड सिग्नल और दो पर बाय की सलाह दी है। देखें लिस्ट.. 

PREV
16
ऑटो स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने ऑटो सेक्टर में टू-व्हीलर्स कंपनियों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर्स और आयशर्स मोटर्स को लेकर जानकारी दी गई है। ब्रोकरेज का कहना है कि बाजार में कॉम्पटिशन का लेवल काफी बदल चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, TVS नए मुकाम पर है, जबकि Hero Moto सबसे कमजोर स्तर और बजाज ऑटो की स्थिति दबाव में है।

26
शेयर में गिरावट, टारगेट में कमी

जेफरीज ने रिपोर्ट में बजाज ऑटो और हीरो मोटो के शेयर के टारगेट में कटौती की है। FY26-27 के लिए वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान 6ppt/2ppt घटा दिया है। EPS अनुमान में भी 5 से 11% की कटौती की गई है। लो वॉल्यूलम दोनों ही कंपनियों की सबसे बड़ी चिंता है।

36
Hero MotoCorp Share Price Target

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 20 साल में पहली बार हीरो मोटोकॉर्प संकट में है। डोमेस्टिक टू-व्हीलर्स में सबसे कम मार्केट शेयर है। इस शेयर को रेटिंग घटाकर अंडरपॉरफॉर्म कर दिया है। इस पर होल्ड की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 5,075 रुपए से 1,875 रुपए घटाकर 3,200 रुपए कर दिया है।

46
Bajaj Auto Share Price Target

इस रिपोर्ट में बजाज ऑटो को भी झटका लगा है। कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ सुस्त बताया गया है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपए तक घटा दिया है। मंगलवार, 22 अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक शेयर 8,119 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

56
TVS Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टीवीएस शेयर पर भरोसा बरकरार रखा है। टीवीएस मोटर्स का मार्केट शेयर डोमेस्टिक टू-व्हीलर्स में 18 साल का सबसे हाई है। इस शेयर पर बाय रेटिंग मेंटेन करते हुए इसका टारगेट प्राइस 3,050 रुपए से बढ़ाकर 3,225 रुपए कर दिया है। अभी शेयर 2,737.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

66
Eicher Motors Price Target

जेफरीज ने आयशर्स के शेयर पर भी पॉजिटिव रूख दिखाया है। इस पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 6,600 रुपए से बढ़ाकर 6,700 रुपए कर दिया है। अभी शेयर 5,826.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज ने इंडस्ट्री आउटलुक FY26-27 केलिए टू-व्हीलर इंडस्ट्री की वॉल्यूम ग्रोथ के अनुमान में 6% की कटौती है लेकिन FY25-28 में CAGR 10% रहने की उम्मीद जताई है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Recommended Stories