औफिस स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ 27 मई को बंद हो जाएगा, 29 तक डीमैट अकाउंट में जमा होंगे इक्विटी शेयर्स

औफिस स्पेस सॉल्यूशंस 27 मई को अपना शुरुआती पब्लिक ऑफर बंद करने वाला है। कंपनी 28 मई को आईपीओ शेयरों के आवंटन के आधार को अंतिम रूप देगी।

Yatish Srivastava | Published : May 26, 2024 8:49 AM IST / Updated: May 26 2024, 02:44 PM IST

बिजनेस डेस्क। औफिस स्पेस सॉल्यूशंस 27 मई को अपना शुरुआती पब्लिक ऑफर बंद करने वाला है। 28 मई को कंपनी अपने आईपीओ शेयरों के आवंटन के आधार को अंतिम रूप देगी। इसके साथ ही कंपनी के इक्विटी शेयर 29 मई तक डीमैट अकाउंट्स में में जमा कर दिए जाएंगे। 

22 मई को लॉन्चिंग के बाद से वर्कस्पेस सॉल्यूशंस कंपनी औफिस स्पेस सॉल्यूशंस की ओर इनवेस्टर्स का ध्यान काफी बढ़ा है। औफिस स्पेस सॉल्यूशंस के इनिशियल पब्लिक ऑफर में इनवेस्टर्स की रुचि देखने को मिल रही है। इसके इनिश्यल इश्यूज के ओवर सब्सक्रिप्शन को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके शेयर्स की बोली लगाने के दूसरे दिन शुक्रवार को ही औफिस स्पेस आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 11.41 गुना रहा। औफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ सोमवार 27 मई को बंद होने वाला है।

रिटेल सेगमेंट को 21.11 सब्सक्रिप्शन
औफिस स्पेस सॉल्यूशंस रिटेल सेगमेंट को 21.11 सब्सक्रिप्शन मिले हैं जबकि नॉन गवर्नमेंट इनवेस्टर्स कोटा को 20.99 सब्सक्रिप्शन मिले हैं। जानकारी के मुताबिक योग्य संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 3.39 गुना अधिक अभिदान मिला है। कर्मचारी के हिस्से को 10.48 बार बुक किया गया है।

गूगल पे, अपस्टॉक्स और जेरोधा के जरिए ऑनलाइन एप्लीकेशन
खुदरा आवेदकों ने औफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आईपीओ के जवाब में Google Pay, Upstox और Zerodha मनी ट्रांसफर ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया है। BSE डेटा के मुताबिक Awfis Space Solutions का IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस 4.28 गुना रहा।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

देश के लिए DRDO ने बनाई सबसे खतरनाक मिसाइल, चीन और पाकिस्तान की होगी हालत खराब
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी इटली के लिए रवाना हुए
बंद लिफाफे खोलेंगे भाजपा की हार के राज, भाषण, भीतरघात और विधायक पर फोड़ा जा रहा ठीकरा
आतंकियों का खात्मा के लिए बन गया फुलप्रूफ प्लान, PM मोदी और NSA अजीत डोभाल की मीटिंग में हुआ तय!
फोन नंबर यूज करने पर भी देने होंगे पैसे, TRAI का बदलाव लोगों की जेब पर डालेगा बड़ा असर