पेटीएम की नई पारी, इंश्योरेंस बिजनेस में करेगा एंट्री,जानें क्या है प्लान

संकट से उबरने का प्रयास कर रही पेटीएम अब इंश्योरेंस सेक्टर के जरिए अपनी नैया पार लगाने का प्रयास कर रही है। पेटीएम इंश्योरेंस जनरल के जरिए अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी पेटीएम बीमा वितरण पर फोकस बढ़ाएगी। 

बिजनेस डेस्क। पेटीएम ने अब संकट से उबरने के लिए इंश्योरेंस के क्षेत्र में नया कदम बढ़ाया है। पेटीएम अब बीमा वितरण पर अपना फोकस बढ़ाएगा। पेटीएम ने सामान्य इंश्योरेंस लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वाली यूनिट में इनवेस्ट 950 करोड़ रुपये का अमाउंट फिक्स किया था। कंपनी जीवन, स्वास्थ्य, मोटर, दुकान और गैजेट जैसे छोटे इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस करेगी। 

पेटीएम ने जनरल इंश्योरेंस लाइसेंट वापस लिया
पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने बताया कि वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की सहयोगी कंपनी पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (PGIL) ने भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के साथ अपना सामान्य बीमा लाइसेंस का आवेदन वापस ले लिया है। कंपनी की ओर से अपना सामान्य इंश्योरेंस वापस लेने के साथ ही अन्य छोटे गैजेट इंश्योरेंस पर फोकस करना शुरू कर दिया है। 

Latest Videos

वन 97 कम्युनिकेशंस की प्रेस मीट में बताया गया कि एक लीडिंग फाइनेंशियल सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म के रूप में हम अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (पीआईबीपीएल) की ओर से बनाए के इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशंन पोर्टफोलिया पर डबल फोकस करने की तैयारी में है। पीजीआईएल का कहना है कि 24 मई 2024 को सामान्य बीमा उत्पादों के निर्माता होने के लिए आईआरडीएआई के साथ 'जनरल इंश्योरेंस कंपनी' के रूप में पंजीकरण के लिए अप्लाई वापस लेने की मंजूरी दे दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी