Flipkart का पार्टनर बनेगा Google, खरीदी 2900 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी

गूगल ने फ्लिपकार्ट में 350 मिलियन डॉलर यानी 2,907 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। फ्लिपकार्ट 950 मिलियन डॉलर यानी 7891 करोड़ रुपए की फंडिंग राउंड थी। वहीं, फंडिंग राउंड में फ्लिपकार्ट का वैल्यूएशन 36 बिलियन डॉलर यानी 2.99 लाख करोड़ रुपए रहा।

Nitesh Uchbagle | Published : May 25, 2024 6:26 AM IST

बिजनेस डेस्क. दिग्गज टेक कंपनी गूगल अब फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी खरीदने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने फ्लिपकार्ट में 350 मिलियन डॉलर यानी 2,907 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। फ्लिपकार्ट 950 मिलियन डॉलर यानी 7891 करोड़ रुपए की फंडिंग राउंड थी। वहीं, फंडिंग राउंड में फ्लिपकार्ट का वैल्यूएशन 36 बिलियन डॉलर यानी 2.99 लाख करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने फंडरेजिंग राउंड की शुरुआत बीते साल दिसंबर में की थी। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की पेरेंट कंपनी वॉलमार्ट ने 600 मिलियन डॉलर यानी 4,984 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट किया था।

जल्द ही पूरी होगी डील

फ्लिपकार्ट ने बताया कि यह डील दोनों कंपनी को रेगुलेटरी और कस्टमरी अप्रूवल्स मिलने के बाद ही पूरी होगी। प्राइमरी राउंड के कैपिटल का इस्तेमाल यात्रा और शॉप्सी जैसे वर्टिकल में निवेश के अलावा क्विक कॉमर्स को दोगुना करने के लिए किया जाएगा।

फ्लिपकार्ट के क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर है गूगल

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर के साथ फ्लिपकार्ट की क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर है। साल 2017 में माइक्रोसॉफ्ट ने एज्योर को ई-टेलर का एक्सक्लूसिव पब्लिक क्लाउड प्लेटफॉर्म बनाने के लिए कंपनी के साथ एग्रीमेंट पर साइन किए थे। इसमें माइक्रोसॉफ्ट ने 200 मिलियन डॉलर यानी 1,661 करोड़ रुपए का इनवेस्टमेंट किया था।

प्लान्ड डोमेस्टिक IPO के बेस को वापस लाने की तैयारी

फ्लिपकार्ट अपने एक प्लान्ड डोमेस्टिक IPO से पहले सिंगापुर से भारत में अपना बेस वापस लाना चाहती है। हाल ही में वॉलमार्ट के विश्लेषकों से कहा कि वह फ्लिपकार्ट के पब्लिक मार्केट डेब्यू के लिए सही समय का इंतजार कर रही है। 

यह भी पढ़ें…

चुनाव की स्याही दिखाओ, Swiggy पर 50% का डिस्काउंट पाओ, जानें कहां मिल रहा ये शानदार मौका

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

15 माह के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची थोक महंगाई दर, आखिर क्यों अचानक हुआ ये हैरान करने वाला इजाफा
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस