सार
लोकसभा चुनाव के 6वें चरण में 25 मई को दिल्ली में वोटिंग होनी है। इस दौरान स्विगी ने एक स्पेशल ऑफर निकाला है, जिसके तहत वोटर्स उंगली पर लगी स्याही दिखाकर चुनिंदा रेस्टोरेंट्स पर 50% का डिस्काउंट पा सकते हैं।
Swiggy special discount on Lok sabha election 2024 voters: लोकसभा चुनाव के 6वें चरण में शनिवार को वोटिंग होनी है। इस दौरान दिल्ली में भी मतदाता वोट डालेंगे। वोटर्स को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए स्विगी डाइनआउट एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है। इसके तहत वोट डालने वाले लोगों अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाकर दिल्ली के कई रेस्टोरेंट में खाने पर 50 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि इससे पहले मुंबई के कुछ रेस्टोरेंट ने इसी तरह का ऑफर चलाया था, जहां चुनाव की स्याही दिखाने पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी गई थी।
जाने किन रेस्टोरेंट में मिलेगा 50% छूट का फायदा
Swiggy के मुताबिक, शनिवार 25 मई को दिल्ली के मतदाता वोट डालने के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाकर जिन रेस्टोरेंट में 50 प्रतिशत छूट का फायदा उठा सकते हैं, उनमें ब्रूओक्रेट : ब्रूअरी स्काईबार एंड किचन, वियतनोम, मिनिस्ट्री ऑफ बीयर, द दारजी बार एंड किचन, और चिडो, शामिल हैं। इन रेस्टोरेंट में वोटर्स छूट का फायदा ले सकते हैं। बता दें कि वोटर्स को मतदान के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए स्विगी ने ये पहल शुरू की है।
वोटिंग सिर्फ अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी
स्विगी डाइनआउट के प्रमुख स्वप्निल बाजपेयी के मुताबिक, वोट डालना हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए शहर के टॉप रेस्टोरेंट्स से हाथ मिलाकर स्विगी डाइनआउट काफी खुश है। हम चाहते हैं कि दिल्ली के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से बाहर निकलें और लोकतंत्र के लिए वोटिंग करें। हमें पूरी उम्मीद है कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में शनिवार 25 मई को देशभर की 58 सीटों के लिए मतदान होना है। इस दौरान 889 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी।
ये भी देखें :
Hindalco का मुनाफा 31 प्रतिशत बढ़ा, जानें 6 महीने में कंपनी ने निवेशकों को दिया कितना रिटर्न