जानिए कौन-से डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी | Ayushman Bharat Yojana से पाएं ₹5 लाख का मुफ्त इलाज बिना किसी रुकावट के

Published : Apr 10, 2025, 09:34 PM ISTUpdated : Apr 10, 2025, 09:37 PM IST
Free Treatment for All Indian Citizens Above 70 years with Ayushman Bharat Health Insurance Scheme

सार

Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए जरूरी है आयुष्मान कार्ड। जानिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए रजिस्ट्रेशन के लिए और कार्ड कैसे बनवाएं।

Ayushman Bharat Yojana: भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) आज देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना बेहद जरूरी है। अगर आप भी इस स्कीम में आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले उन दस्तावेजों की जानकारी होना जरूरी है जो रजिस्ट्रेशन के समय जरूरी होते हैं। आइए जानते हैं उसके बारे में।

किन दस्तावेजों के बिना नहीं होगा रजिस्ट्रेशन?

अगर आप आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके पास जरूरी होने चाहिए।

आधार कार्ड (Aadhaar Card)

परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड जरूरी हैं। यह पहचान और पात्रता के वेरिफिकेशन के लिए सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है।

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

निवास प्रमाण पत्र इसलिए जरूरी है ताकि यह प्रमाणित हो सके कि आप भारत के नागरिक हैं और देश के किस राज्य या जिले में रहते हैं।

राशन कार्ड (Ration Card)

राशन कार्ड इस बात की पुष्टि करता है कि आपके परिवार में कितने मेंबर हैं और इस आधार पर आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आपकी पात्रता तय करनी आसान हो जाती है।

एक्टिव मोबाइल नंबर (Active Mobile Number)

आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है, जिस पर OTP वेरिफिकेशन, योजना संबंधित जानकारी और अपडेट प्राप्त होंगे।

अन्य डॉक्यूमेंट्स

आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनवाते समय आपसे अन्य डॉक्यूमेंट्स भी मांगे जा सकते हैं। उनमें पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो आदि शामिल हैं।

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? पूरा प्रॉसेस समझें

  1. अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं।
  2. वहां मौजूद कर्मचारी दस्तावेजों के आधार पर आपकी पात्रता जांच (Eligibility Check) करेंगे।
  3. सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कराएं। वेरिफिकेशन कराएं। उसके बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा।
  4. आवेदन सफल होने पर आप अपना डिजिटल आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट निकलवा सकते हैं।

क्या फायदे मिलते हैं आयुष्मान कार्डधारकों को?

  1. सालाना 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज।
  2. देशभर में रजिस्टर्ड सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा।
  3. सर्जरी, डायग्नोस्टिक्स, दवा और भर्ती का खर्च शामिल।
  4. पहले से मौजूद बीमारियों पर भी कवर मिलता है।
  5. कोई प्रीमियम नहीं देना पड़ता, योजना पूरी तरह से फ्री है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर