हर शेयर पर ₹210 का फायदा, इस डेट तक जिनके पास होगा Stock उनकी तो निकल पड़ी

Published : May 29, 2025, 08:33 PM IST

Bajaj Auto Dividend: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर ऑटो कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार नतीजे जारी किए। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों को अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड बांटने का ऐलान किया है।

PREV
18
हर शेयर पर 210 रुपए डिविडेंड देगी Bajaj Auto

चौथी तिमाही के नतीजों से उत्साहित Bajaj Auto ने शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर 210 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है। ये कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा लाभांश है।

28
इस तारीख से पहले हो जाएगा डिविडेंड का भुगतान

बजाज ऑटो लिमिटेड की सालाना आम सभा (AGM) के दौरान इस पर मंजूरी ली जाएगी। बैठक में मंजूरी के बाद 8 अगस्त 2025 या उससे पहले ही शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।

38
क्या है डिविडेंड पाने की रिकॉर्ड डेट

बजाज ऑटो के बोर्ड ने डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 20 जून 2025 तय की है। यानी जिन लोगों के पास इस डेट तक कंपनी के शेयर होंगे, वे सभी डिविडेंट पाने के हकदार रहेंगे।

48
Bajaj Auto ने कब-कब दिया कितना डिविडेंड?

Bajaj Auto ने 2018 और 2019 में 60-60 रुपए, 2020 में 120 रुपए, 2021, 2022 और 2023 में 140 रुपए और 2024 में 80 रुपए डिविडेंड दिया है।

58
29 मई को 8874 के पार पहुंचा Bajaj Auto का शेयर

29 मई को बजाज ऑटो का शेयर 0.29% की मामूली बढ़त के बाद 8874.50 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय ये 8940 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था।

68
52 वीक हाइएस्ट लेवल से अब भी 30% नीचे

Bajaj Auto के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 12,774 रुपए है, जो इसने 27 सितंबर 2024 को छुआ था। हालांकि, ये अब भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 30% नीचे है।

78
52 वीक लो लेवल से दिया 25% का रिटर्न

वहीं, Bajaj Auto का 52 वीक लो लेवल 7089 रुपए का है। फिलहाल स्टॉक अपने एक साल के लो से करीब 25% उपर है।

88
1 महीने में दिया 10% से ज्यादा रिटर्न

Bajaj Auto के स्टॉक ने पिछले एक महीने में निवेशकों को करीब 10% का रिटर्न दिया है। 29 मई 2025 को बजाज ऑटो लिमिटेड का कुल मार्केट कैप 2,47,827 करोड़ रुपए है।

Read more Photos on

Recommended Stories