Published : May 29, 2025, 04:07 PM ISTUpdated : May 29, 2025, 04:12 PM IST
Multibagger Stock : सोचिए अगर आपने 5 साल पहले किसी शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपए लगाए होते और आज वही रकम 1 करोड़ से भी ज्यादा बन जाती। ये कोई सपना नहीं, हकीकत है। ये कमाल किया है CG Power and Industrial Solutions ने। जानिए स्टॉक का परफॉर्मेंस...
27 मार्च, 2020 को सीजी पावर शेयर की कीमत 5.09 रुपए थी, जो 29 मई को 698 रुपए पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर थोड़ा फिसला, लेकिन लंबा ट्रैक जबरदस्त रहा। ये स्टॉक निवेशकों का फेवरेट बना हुआ है।
25
5 साल में बनाया करोड़पति
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड ने 5 साल में 12300% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। मतलब तब अगर किसी ने 1 लाख रुपए शेयर में लगाए होते तो उसे करीब 16,700 शेयर मिलते, जिनकी कीमत आज की तारीख में 1 करोड़ से भी कहीं ज्यादा होती।
35
CG Power Share Performance
इस शेयर ने एक महीने के दौरान करीब 10% का रिटर्न दिया है। 3 महीने में इसका मुनाफा 19.71%, 2 साल 80%, 3 साल 309% और 5 साल में 12300% से भी ज्यादा का प्रॉफिट कराया है।
सीजी पावर स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 874.50 रुपए है और इसका 52 वीक लो 518.35 रुपए है। मतलब इस शेयर में रिस्क और रिटर्न दोनों है लेकिन जिसने 5 साल तक भरोसा किया, उसकी चांदी हो गई है।
55
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
सीजी पावर के शेयर का इतना तगड़ा रिटर्न देखकर सवाल उठता है क्या अब भी इस स्टॉक में पैसा लगाने का मौका है? मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे स्टॉक्स रिसर्च के बाद ही चुनना चाहिए। सीजी पावर का परफॉर्मेंस से पता चलता है कि कंपनी भरोसेमंद है, लेकिन एक्सपर्ट्सकी सलाह पर ही दांव लगाना बेहतर होता है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News