पाइप बनाने वाली कंपनी के हर 1 शेयर पर ₹22 का प्रॉफिट! दांव लगाएं या नहीं

Published : May 29, 2025, 03:47 PM IST

Scoda Tubes IPO GMP Today: स्टील ट्यूब्स और पाइप बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स का IPO बुधवार 28 मई को ओपन हुआ। निवेशक इसमें 30 मई तक पैसा लगा सकते हैं। लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है।

PREV
18
29 मई की दोपहर तक कितना सब्सक्राइब हुआ IPO

29 मई की दोपहर सवा 3 बजे तक स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ कुल 6.87 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा 15.56 गुना बोलियां NII कैटेगरी में मिलीं।

28
Scoda Tubes IPO को किस कैटेगरी में कितनी बोलियां

इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में अब तक इश्यू 5.89 गुना, जबकि QIB कैटेगरी में 2.06 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस इश्यू का साइज 220 करोड़ रुपए है।

38
1.57 करोड़ शेयर जारी करेगी Scoda Tubes

Scoda Tubes IPO के जरिये कंपनी कुल 1,57,14,286 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर्स जारी कर रही है। यानी इसमें प्रमोटर और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।

48
मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितना?

स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड के IPO का प्राइस बैंड 140 रुपए है। लॉट साइज 100 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए 14000 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, मैक्सिमम 1,96,000 का निवेश कर सकते हैं।

58
रिटेल निवेशकों के लिए 50% हिस्सा रिजर्व

स्कोडा ट्यूब्स IPO का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है। इसके अलावा 28.57% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और बाकी 14.29% हिस्सा NII के लिए रिजर्व है।

68
कितना चल रहा Scoda Tubes IPO का GMP

Investorgain के मुताबिक, 29 मई को दोपहर 2 बजे तक स्कोडा ट्यूब्स के शेयर ग्रे मार्केट में 22 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे।

78
किस भाव पर हो सकती है Listing

इस हिसाब से देखें तो इश्यू अपने प्राइस बैंड 140 से 15.71% यानी 22 रुपए प्लस होकर 162 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जरूरी नहीं कि लिस्टिंग GMP के हिसाब से ही हो।

88
पैसा लगाएं या नहीं?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्टील निर्माण के क्षेत्र में Scoda Tubes एक लॉन्गटर्म प्लेयर के रूप में उभर रही है। ऐसे में लंबे समय का नजरिया रखने वाले निवेशकों को इसमें पैसा लगाना चाहिए।

Read more Photos on

Recommended Stories