PSU Stock to Sell: सरकारी महारत्न कंपनी SAIL के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद जोरदार तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को शेयर 3% चढ़कर 132 रुपए तक पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म ने इसे लेकर चेतावनी दी है और इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है।
सरकारी महारत्न कंपनी SAIL (Steel Authority of India Limited) ने एक बार फिर साबित किया कि वो स्टील ही नहीं, तगड़ा मुनाफा भी बना सकती है। तिमाही नतीजों के बाद गुरुवार को कंपनी के शेयर ने छलांग लगाई और करीब ₹132 तक पहुंच गया। दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 130 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा।
26
SAIL Share को लेकर चेतावनी
सेल के शेयर ने पिछले एक महीने में 12% का मुनाफा दिया, जबकि इसी दौरान Nifty 50 की बढ़त सिर्फ 2% रही। लेकिन यहां एक ट्विस्ट भी है। जहां बाजार खुश है, वहीं कुछ दिग्गज ब्रोकरेज फर्म्स ने इस शेयर को लेकर चेतावनी का बोर्ड टांग दिया है।
36
SAIL: तगड़ा मुनाफा, दमदार प्रदर्शन
SAIL के Q4 नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। कंपनी ने 1,251 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछली तिमाही के मुकाबले करीब 393% की छलांग है। 5.3 मिलियन टन प्रोडक्शन हुआ, जो विश्लेषकों के 4.8 मिलियन टन के अनुमान को पीछे छोड़ गया। कंपनी का EBITDA 3,480 करोड़ रुपए रहा, जो अनुमान से 24% ऊपर है। कंपनी को खर्चों पर कंट्रोल और रॉ मटीरियल की कीमतों में राहत का फायदा मिला। रेलवे से भी कंपनी को 690 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा फायदा मिला है, जो FY24-25 में प्राइस एडजस्टमेंट के तहत आया।
सेल के नतीजे भरे ही शानदार दिख रहे हैं लेकिन ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley को ये नहीं भाया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को Underweight रेटिंग पर ही बनाए रखा है और 90 रुपए का डाउनग्रेड दिया है,जो मौजूदा रेट से करीब 30% नीचे है। मतलब शेयर में गिरावट आ सकती है।
56
SAIL Share: क्यों आ सकती है गिरावट
ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का वॉल्यूम बढ़ा है, लेकिन इससे रियलाइजेशन पर दबाव आया है। अगर एकमुश्त फायदे को हटाएं, तो नतीजे उतने भी जबरदस्त नहीं हैं। आने वाले समय में मार्जिन में स्थिरता एक चैलेंज हो सकती है, जिसका असर शेयर पर दिख सकता है।
66
निवेशकों के लिए क्या संकेत
ब्रोकरेज का कहना है कि लॉन्ग टर्म निवेशकों को कंपनी की आगे की तिमाहियों की परफॉर्मेंस पर नजर रखनी चाहिए। ग्लोबल कमोडिटी प्राइसेज और रॉ मटेरियल कॉस्ट को ट्रैक भी करना चाहिए। इसके अलावा ब्रोकरेज के अनुमान समय के साथ बदल रहे हैं या नहीं, इस पर भी नजर रखनी है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।