Bajaj Finance के शेयरों को लग गई नजर? 5% की तगड़ी गिरावट, खतरे की घंटी या मौका?

Published : Jul 25, 2025, 10:21 AM IST

Bajaj Finance Share Today : देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के शेयरों में शुक्रवार, 25 जुलाई को बड़ी गिरावट देखी गई। ब्रोकरेज हाउसेस ने भी इसे लेकर चेतावनी दी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ये निवेशकों के लिए खतरे की घंटी है या मौका?

PREV
15
Bajaj Finance Share Price

बजाज फाइनेंस के शेयरों में 5.5% की गिरावट आई है, सुबह 10 बजे के करीब शेयर 911.70 रुपए पर था। इस गिरावट की मुख्य वजह Q1 FY26 के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। जेपी मॉर्गन, यूबीएस और मैक्वेरीज जैसी टॉप ब्रोकरेज हाउस ने निगेटिव रेटिंग्स दीं और लोन सेगमेंट्स में बढ़ते तनाव के संकेत मिले हैं।

25
बजाज फाइनेंस शेयर को लेकर चिंता क्यों?

ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक को Overweight से Neutral कर दिया। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के बाद देखने को मिली। हालांकि, जेपी मॉर्गन ने यह भी कहा कि बजाज फाइनेंस अब भी भारत की सबसे हाई क्वॉलिटी वाली NBFC है, लेकिन MSME सेगमेंट और टू-थ्री-व्हीलर लोन में बढ़ते तनाव ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है।

35
बजाज फाइनेंस शेयरों को किन वजहों से किया गया डाउनग्रेड?

Mortgage सेगमेंट में बढ़ती लोन रिपेमेंट की दर (Attrition)

Two-Wheeler और Three-Wheeler लोन में डिफॉल्ट के संकेत

MSME लोन की गुणवत्ता में कमजोरी

AUM ग्रोथ का धीमा पड़ना (FY25 में 23-25%)

45
Bajaj Finance Share: ब्रोकरेज की सलाह क्या है?
  • जेपी मॉर्गन ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। ग्रोथ और क्वालिटी तो है, पर स्ट्रेस से रिस्क बढ़ा है।
  • UBS ने सेल रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 750 रुपए कर दिया है।
  • मैक्वरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 800 रुपए टारगेट कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रोथ कम, क्रेडिट कॉस्ट बढ़ने की आशंका है।
  • CLSA ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 1,150 रुपए का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY25 स्लो रहेगा, लेकिन FY26-27 में PAT में 25% CAGR ग्रोथ संभव है।
55
बजाज फाइनेंस शेयर का अब तक का परफॉर्मेंस

अभी ये शेयर 911 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस साल 2025 में अब तक Nifty 50 में टॉप परफॉर्मर रहा है। कंपनी ने FY25 के लिए एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 23% से 25% की ग्रोथ का अनुमान जताया है, जो पिछले वर्षों की तुलना में धीमा है। ये संकेत देते है कि कंपनी सतर्क रणनीति अपनाने जा रही है, जिससे शेयर का तेजी से रेटिंग सुधार रुक सकता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे किसी भी तरह की निवेश सलाह के रूप में न लिया जाए। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories