Bajaj Housing Finance IPO: कर लें पैसों का बंदोबस्त, जानें कब खुल रहा ये आईपीओ

बजाज हाउसिंग फाइनेंस 9 सितंबर को अपना आईपीओ लॉन्च कर रहा है, जिसमें 3,560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 3000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिये बेचे जाएंगे। आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 65 रुपए चल रहा है।

Ganesh Mishra | Published : Sep 2, 2024 7:46 AM IST / Updated: Sep 02 2024, 01:17 PM IST

Bajaj Housing Finance IPO: देश के जाने-माने ग्रुप बजाज की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी जल्द अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का कुल आईपीओ साइज 6560 करोड़ रुपए है। ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर को खुलेगा। निवेशक इसमें 11 सितंबर तक बोलियां लगा सकेंगे। बता दें कि इन्वेस्टर्स इस इश्यू का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फ्रेश शेयर्स के अलावा प्रमोटर OFS के जरिये बेचेंगे हिस्सेदारी

Latest Videos

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में कंपनी 3,560 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं 3000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेचेंगे। इस आईपीओ के जरिये कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे। वहीं एंकर निवेशकों के लिए ये इश्यू 6 सितंबर को ओपन होगा। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए होगी।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

Bajaj Housing Finance IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को होगा। वहीं, 13 सितंबर को रिफंड आ जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में इसी दिन क्रेडिट कर दिए जाएंगे। BSE-NSE पर शेयरों की लिस्टिंग 16 सितंबर, 2024 को होगी।

कितना होगा Bajaj Housing Finance IPO का प्राइस बैंड

कंपनी ने अभी शेयर का प्राइस बैंड तय नहीं किया है। माना जा रहा है कि 3 सितंबर को इसका अनाउंसमेंट हो सकता है। इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। वहीं, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और 15 फीसदी NII के लिए आरक्षित रखा गया है।

IPO खुलने से पहले ही 65 रुपए पहुंचा GMP

Bajaj Housing Finance IPO का आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल इसका जीएमपी 65 रुपए चल रहा है। यानी अभी के हिसाब से शेयर का जो भी प्राइस बैंड तय होगा, वो उससे 65 रुपए प्लस में लिस्ट हो सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम अनुमानों के आधार पर होता है, इसलिए किसी भी कंपनी के आईपीओ में निवेश से पहले उसके फंडामेंटल देखना ज्यादा जरूरी होता है।

ये भी देखें : 

इस हफ्ते शेयर बाजार में कमाई के एक नहीं 6 मौके, खुलने जा रहे ये बड़े IPO

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों