उद्घाटन के कुछ घंटों में ही लुट गया पूरा मॉल, Video में देखें कहां हुआ कांड?

पाकिस्तान के कराची में नए उद्घाटित 'ड्रीम बाजार' मॉल में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और लूटपाट हुई। उद्घाटन के विशेष ऑफर के कारण भारी भीड़ उमड़ी, जिससे अराजकता फैल गई और लोगों ने मॉल को लूट लिया। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Dream Bazaar Loot Video: आपने कभी सोचा है किसी नए-नवेले मॉल का उद्घाटन होते ही उसे पूरी तरह लूट लिया गया हो। भले ही ये बात सोचने में अजीब लगे लेकिन ये वाकया हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हुआ है। दरअसल, यहां एक मॉल का उद्घाटन हुआ और कुछ ही घंटों बाद बेकाबू भीड़ ने उसे लूट लिया। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

जानें पाकिस्तान के किस शहर में लुट गया मॉल

Latest Videos

ये वाकया पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी और सबसे बड़े शहर कराची का है, जहां उद्घाटन वाले दिन ही जनता ने मॉल को लूट लिया। दरअसल, कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में बीते शुक्रवार को 'ड्रीम बाजार' मॉल का उद्घाटन किया गया। इनॉगरेशन के फौरन बाद ही यहां इतनी भीड़ पहुंच गई कि देखते ही देखते अफरातफरी का माहौल बन गया।

तो क्या इस वजह से देखते ही देखते लुट गया मॉल

दरअसल, मॉल के उद्घाटन से पहले 'ड्रीम बाजार' की ओर से पाकिस्तान की जनता के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए गए थे। इन ऑफर्स को भुनाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उद्घाटन वाले दिन ही पहुंच गई। देखते ही देखते भीड़ इस कदर बेकाबू हुई कि कुछ लोग इसका फायदा उठाकर लाठी-डंडों और हथियारों के साथ मॉल में घुस गए। इसके बाद तो मामला बिगड़ता ही चला गया और कराची के जौहर, राबिया सिटी इलाकों में हर तरफ ट्रैफिक जाम लग गया।

जिसकी जो मर्जी आई, वही लूटा
बेकाबू भीड़ मॉल में घुस गई और जमकर लूटपाट मचाई। जिसकी जो मर्जी हुई, वहीं उठाकर भाग गया। इतना ही नहीं, लोगों ने मॉल में तोड़फोड़ करते हुए पब्लिक प्रॉपर्टी को भी काफी नुकसान पहुंचाया। मॉल में हुई लूटपाट से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें भीड़ सामान लूटती दिख रही है।

 

 

लोगों ने तोड़ दिया कांच का दरवाजा

ड्रीम बाजार मॉल में भीड़ ने कांच का बड़ा सा दरवाजा भी तोड़ दिया। वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि आधे घंटे के अंदर मची अफरातफरी में कई दुकानों का सामान खाली हो गया। वहीं, कुछ लोगों ने कपड़े और दूसरी चीजें भी चुराईं।

ये भी देखें : 

Sleeper Vande Bharat: कब से चलेगी स्लीपर वंदे भारत, जानें कितना होगा किराया

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025