इस हफ्ते शेयर बाजार में कमाई के एक नहीं 6 मौके, खुलने जा रहे ये बड़े IPO

इस हफ्ते 6 नए IPO आने वाले हैं, जिनमें 1 मेनबोर्ड और 5 SME कैटेगरी के IPO हैं। Gala Precision Engineering Limited और Naturewings Holidays IPO जैसे बड़े नाम निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके अलावा, 11 IPO की लिस्टिंग भी इसी हफ्ते होनी है।

Upcoming IPO This Week: अगर आप भी सीधे शेयर बाजार में निवेश के जोखिम से बचना चाहते हैं तो आईपीओ के जरिये पैसा लगा सकते हैं। आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए आनेवाला हफ्ता बेहद शानदार रहने वाला है। दरअसल, इस हफ्ते कुल 6 आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाले हैं। इनमें 1 मेनबोर्ड जबकि 6 SME कैटेगरी के आईपीओ हैं। इसके अलावा 11 आईपीओ ऐसे हैं, जिनकी लिस्टिंग होनी है। जानते हैं इस हफ्ते आनेवाले IPO की पूरी डिटेल्स।

1- Gala Precision Engineering Limited IPO

Latest Videos

कब से कब तक खुलेगा - 2 से 4 सितंबर तक

आईपीओ का साइज - 167.93 करोड़ रुपए

सोमवार 2 सितंबर से खुलने वाला ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 503 से 529 रुपए के बीच रखा है। इसका लॉट साइज 28 शेयरों का है। वहीं रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। एक लॉट के लिए 14,812 रुपए का निवेश करना होगा। इश्यू की लिस्टिंग NSE-BSE पर 9 सितंबर को होगी।

2- Naturewings Holidays IPO

कब से कब तक खुलेगा - 3 से 5 सितंबर तक

आईपीओ का साइज - 7.03 करोड़ रुपए

मंगलवार 3 सितंबर को खुलने जा रहा ये आईपीओ SME कैटेगरी में आता है। इसका प्राइस बैंड 74 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। इसका लॉट साइज 1600 शेयरों का है। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके एक लॉट के लिए 1,18,400 रुपए का निवेश करना होगा। इश्यू की लिस्टिंग BSE SME पर 10 सितंबर को होगी।

3- Namo eWaste Management Limited

कब से कब तक खुलेगा - 4 से 6 सितंबर तक

आईपीओ का साइज - 51.20 करोड़ रुपए

SME कैटेगरी के इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 80 से 85 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इसके एक लॉट में 1600 शेयर हैं। यानी रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए बोली लगाने पर 1,36,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करने होंगे। इश्यू की लिस्टिंग NSE SME पर 11 सितंबर को होगी।

4- Jeyyam Global Foods Limited

कब से कब तक खुलेगा - 2 से 4 सितंबर तक

आईपीओ का साइज - 81.94 करोड़ रुपए

एसएमई बोर्ड के इस आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 59 से 61 रुपए के बीच फिक्स किया है। इसका एक लॉट 2 हजार शेयरों का है। यानी इसके एक लॉट में निवेश के लिए 1,22,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। शेयर की लिस्टिंग NSE SME पर 9 सितंबर को होगी।

5- Mach Conferences and Events Limited

कब से कब तक खुलेगा - 4 से 6 सितंबर तक

आईपीओ का साइज - 125.28 करोड़ रुपए

ये भी एक SME कैटेगरी वाला आईपीओ है। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 214 से 225 रुपये के बीच तय किया है। इसके एक लॉट में 600 शेयर हैं। यानी एक लॉट में बोली लगाने के लिए 1,35,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। शेयर की लिस्टिंग BSE SME पर 11 सितंबर को होगी।

6- My Mudra Fincorp Limited

कब से कब तक खुलेगा - 5 से 9 सितंबर तक

आईपीओ का साइज - 33.26 करोड़ रुपए

SME कैटेगरी के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 104 से 110 रुपये के बीच तय किया गया है। इसके एक लॉट में 1200 शेयर हैं और इसके लिए रिटेल निवेशकों को 1,32,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करने होंगे। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 12 सितंबर को होगी।

इस हफ्ते होगी इन 11 IPO की लिस्टिंग

आईपीओ की लिस्टिंग के लिहाज से ये हफ्ता काफी अहम रहनेवाला है। इस दौरान कुल 11 आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इनमें प्रीमियर एनर्जीज के अलावा इको मोबिलिटी और बाजार स्टाइल रिटेल जैसे आईपीओ शामिल हैं।

ये भी देखें : 

IPO प्राइस से 396 रुपए ऊपर खुल सकता है प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ, जानें स्टेटस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी