पाकिस्तान में 35 रुपए का एक केला, आटा-चावल की कीमतें सुन चकरा जाएगा दिमाग

Published : Apr 11, 2023, 09:06 PM ISTUpdated : Apr 11, 2023, 09:29 PM IST
Pakistan Food Prices

सार

पाकिस्तान अब तक के सबसे बड़े आर्थिक दौर से गुजर रहा है। रमजान का महीना होने के साथ ही देश में बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। हालात ये हैं कि वहां 1 केला 35 रुपए में बिक रहा है। 

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान इन दिनों सबसे बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है। रमजान का महीना होने के साथ ही देश में बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई का अलाम ये है कि पाकिस्तान में 1 केले की कीमत भी 35 रुपए है। पड़ोसी मुल्क में केला 420 रुपए दर्जन बिक रहा है। इतना ही नहीं, संतरे के भाव 200 रुपए किलो और सेब 400 रुपए किलो बिक रहा है।

पाकिस्तान में महंगाई दर 35% से ऊपर :

पाकिस्तान में महंगाई दर 35% से ऊपर पहुंच गई है। वहीं विदेशी मुद्रा भंडार भी अब तक के निचले स्तर 4.59 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। सरकार का खजाना भी पूरी तरह खाली हो चुका है। ऐसे में बाहर से सामान भी नहीं आ पा रहा है। पाकिस्तानी रुपए की कीमत भी डॉलर के मुकाबले लगातार गिरती जा रही है। 1 डॉलर के मुकाबले यह 288 रुपए पर पहुंच गया है। पेट्रोल जहां 262 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं अंगूर 700-800 रुपए प्रति किलो मिल रहा है।

पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम : 

सामानकीमत (पाकिस्तानी रुपए में)
दूध155 रुपए लीटर
चावल225 रुपए किलो
आटा170 रुपए किलो
चिकन800-1000 रुपए किलो
अंडा260 रुपए दर्जन
केला420 रुपए दर्जन
प्याज200 रुपए किलो

IMF से बेलआउट पैकेज का इंतजार : 

पाकिस्तान सरकार ने खुद को संकट से उबारने के लिए आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) से गुहार लगाई है। हालांकि, आईएमएफ ने पाकिस्तान पर कुछ शर्तें लगाई हैं। इन्हें मानने के बाद ही पैकेज जारी होगा। बता दें कि पाकिस्तान पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ है। उस पर 60 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए से ज्यादा का कर्ज है। ये कर्ज देश की कुल जीडीपी का 89 फीसदी है। इस कर्ज में सबसे ज्यादा पैसा चीन ने दिया है। पाकिस्तान के पास सिर्फ चीन से ही 30 अरब डॉलर से ज्यादा का कर्ज है।

वर्ल्ड बैंक ने घटाई पाकिस्तान की ग्रोथ रेट :

पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक ने भी झटका दिया है। वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान की ग्रोथ रेट 2 प्रतिशत से घटाकर 0.4 प्रतिशत कर दी है। साथ ही वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को और अधिक आर्थिक संकट में जाने से बचाने के लिए फौरन नए विदेशी कर्ज का इंतजाम करने को कहा है। 

ये भी देखें : 

महंगाई से जूझ रही पाकिस्तान की जनता पर फिर चला चाबुक, केंद्रीय बैंक ने महंगा किया कर्ज

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें