
Bandhan Small Cap Mutual Fund: शेयर मार्केट में सीधे पैसा लगाना काफी जोखिमभरा काम है। यही वजह है कि कई लोग चाहते हुए भी इससे दूर रहते हैं। हालांकि, ऐसे लोगों के लिए म्यूचुअल फंड सबसे अच्छा विकल्प है। म्यूचुअल फंड में आपके पैसों को शेयर बाजार में ही लगाया जाता है, लेकिन इसके लिए एक एक्सपर्ट फंड मैनेजर होता है। अब तक ऐसे कई फंड लॉन्च हो चुके हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय में ही शानदार रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक है स्मॉलकैप कैटेगरी का बंधन स्मॉलकैप फंड।
बंधन स्मॉलकैप म्यूलुअल फंड ने पिछले 5 साल में 36.32% का एवरेज एनुअल रिटर्न दिया है। यानी इस म्यूचुअल फंड में अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपए लगाए होंगे, तो 5 साल बाद उसकी वैल्यू 4.14 लाख रुपए हो चुकी है। वहीं, SIP में इसने 30.51% का रिटर्न दिया है। इस हिसाब से अगर किसी ने हर महीने 1000 रुपए की सिप की है तो 5 साल बाद उसकी वैल्यू 1.27 लाख रुपए हो चुकी है।
बंधन स्मॉलकैप फंड की शुरुआत 26 फरवरी, 2020 को हुई थी। इस फंड का बेंचमार्क BSE 250 Smallcap TRI है। इसमें एक्सपेंस रेश्यो 0.39% है। वहीं 6 जून तक कुल फंड साइज 10244.1 करोड़ रुपए है। ये एक तरह का ओपन एंडेड फंड है, जिसमें आप कभी भी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। अगर आप इस फंड को खरीदने के 365 दिन के भीतर बेचते हैं, तो 1 प्रतिशत एग्जिट लोड लगेगा।
बंधन स्मॉल कैप फंड में डायरेक्ट प्लान और रेगुलर प्लान दोनों में निवेश कर सकते हैं। 6 जून 2025 तक इसके डायरेक्ट प्लान की NAV 50.80 रुपए थी। वहीं, रेगुलर प्लान की एनएवी 46.63 रुपए है। इस फंड को क्रिसिल से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इस फंड के पोर्टफोलियो में शोभा लिमिटेड, एलटी फूड्स, साउथ इंडियन बैंक, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, पीसीबीएल लिमिटेड, अरविंद लिमिटेड, यथार्थ हॉस्पिटल, अपार इंडस्ट्रीज, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन और कर्नाटका बैंक जैसे स्टॉक्स शामिल हैं।
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी फंड में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें)