रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई के बैंक हॉलिडे की सूची जारी कर दी है। जुलाई में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग बैंक हॉलिडे रहने वाली हैं। अगर आपको भी अगले महीने बैंकिंग से जुड़ा काम है, तो एक बार ये लिस्ट जरूर चेक करें।
बिजनेस डेस्क. जून के महीने को खत्म होने वाला है। वहीं, अब कुछ ही दिनों में जुलाई का महीना शुरू होने वाला है। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई के बैंक हॉलिडे की सूची जारी कर दी है। इस महीने दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार की बैंकों में छुट्टी रहती है। जुलाई में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग बैंक हॉलिडे रहने वाली हैं। अगर आपको भी अगले महीने बैंकिंग से जुड़ा काम है, तो एक बार ये लिस्ट जरूर चेक करें।
जुलाई में 12 दिन रहेगी बैंकों में छुट्टी
बैंक बंद होने के बावजूद ऐसे ले बैंकिंग सर्विस का फायदा
बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक कई बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंकिंग कस्टमर छुट्टी वाले दिन ATM, नेट बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग और UPI के माध्यम से अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं।
यह भी पढ़ें...
कर्ज लेकर रिलायंस कैपिटल खरीदेगी हिंदुजा ग्रुप, जानें कहां से आएगा इतना पैसा