July में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, कब-कब नहीं होंगे, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Published : Jun 21, 2024, 04:06 PM IST
Bank holidays in 13th may 2024

सार

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई के बैंक हॉलिडे की सूची जारी कर दी है। जुलाई में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग बैंक हॉलिडे रहने वाली हैं। अगर आपको भी अगले महीने बैंकिंग से जुड़ा काम है, तो एक बार ये लिस्ट जरूर चेक करें।

बिजनेस डेस्क. जून के महीने को खत्म होने वाला है। वहीं, अब कुछ ही दिनों में जुलाई का महीना शुरू होने वाला है। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई के बैंक हॉलिडे की सूची जारी कर दी है। इस महीने दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार की बैंकों में छुट्टी रहती है। जुलाई में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग बैंक हॉलिडे रहने वाली हैं। अगर आपको भी अगले महीने बैंकिंग से जुड़ा काम है, तो एक बार ये लिस्ट जरूर चेक करें।

जुलाई में 12 दिन रहेगी बैंकों में छुट्टी

  1. पहली छुट्टी 3 जुलाई को होगी। उस दिन शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। यह छुट्टी बेह दीनखललाम के मौके पर छुट्टी होगी।
  2. 6 जुलाई को MHIP डे के मौके पर अजवाल में बैंक हॉलिडे रहने वाला है।
  3. वहीं, 7 जुलाई को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  4. 8 जुलाई को कांग-रथ यात्रा के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
  5. वहीं, गंगटोक में द्रुक्पा त्से-जी 9 जुलाई को मनाया जाएगा। ऐसे में इस दिन गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।
  6. 13 जुलाई को दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।
  7. फिर 14 जुलाई को रविवार का दिन आ रहा है। ऐसे में सारे बैंकों में छुट्टी रहने वाली है।
  8. 16 जुलाई को देहरादून में हरेला नाम का त्यौहार मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन पूरे देहरादून के बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।
  9. 17 जुलाई को देश भर में मुहर्रम मनाया जाने वाला है। ऐसे में देश के ज्यादातर राज्यों में छुट्टी रहने वाली है। लेकिन पणजी, तिरुवनंतपुरम, कोची, कोहिमा, ईटानगर, इम्फाल, देहरादून, गंगटोक, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, अहमदाबाद के बैंक खुले रहेंगे।
  10. वहीं, 21 जुलाई रविवार के चलते देशभर के बंद रहेंगे।
  11. 27 जुलाई को शनिवार को चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। और 28 जुलाई को रविवार के चलते बैंकों में छुट्टी रहेंगे।

बैंक बंद होने के बावजूद ऐसे ले बैंकिंग सर्विस का फायदा

बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक कई बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंकिंग कस्टमर छुट्टी वाले दिन ATM, नेट बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग और UPI के माध्यम से अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं।

यह भी पढ़ें...

कर्ज लेकर रिलायंस कैपिटल खरीदेगी हिंदुजा ग्रुप, जानें कहां से आएगा इतना पैसा

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें