7 मई यानी मंगलवार को तीसरे चरण के चुनाव हैं। इसके चलते देशभर के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। आप भी बैंक से जरूरी कोई काम के लिए जाना चाहते हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।
Banking Holiday on 7th May 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई यानी मंगलवार को वोटिंग होना है। इसमें अलग-अलग राज्यों की 94 सीटों के लिए मतदान होगा। वोटिंग के चलते देशभर के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं, तो जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।
7 मई को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, तीसरे चरण के मतदान के दौरान 7 मई को गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा सर्किल के बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके तहत अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर, पणजी, रायपुर बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में बैंक की छुट्टी रहेगी। ऐसे में बैंक जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।
मई महीने में कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी
मई के महीने में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। 7 मई के अलावा बाकी छुट्टियों की लिस्ट कुछ इस तरह है।
8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन (बुधवार)- बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।
10 मई: बासव जयंती/अक्षय तृतीया- कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।
11 मई : दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
12 मई : रविवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
13 मई: लोकसभा चुनाव के चलते श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
16 मई: राज्य दिवस के चलते सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
19 मई : रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
20 मई: लोकसभा चुनाव के चलते महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
23 मई: बुद्ध पूर्णिमा के चलते मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, त्रिपुरा, मिजोरम, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
25 मई: नजरूल जयंती/लोकसभा चुनाव के चलते त्रिपुरा, ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
26 मई : रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
ये भी देखें :
इस हफ्ते किस करवट बैठेगा बाजार, जानें वो 5 फैक्टर जो तय करेंगे बाजार की दिशा