अब विदेश में भी होगा अडानी का पोर्ट, इस देश से चल रही बातचीत, जानें प्लान

Published : May 04, 2024, 01:41 PM IST
Gautam adani total ports

सार

अडानी पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडानी फिलीपींस गए हुए हैं। उन्होंने 2 मई को फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड आर मैक्रोस जूनियर से मुलाकात की थी। अडानी पोर्ट्स ने उनके देश में इन्वेस्टमेंट के लिए दिलचस्पी दिखाई है।

बिजनेस डेस्क. देश के सबसे बड़े इंडस्ट्रीलिस्ट गौतम अडानी अब भारत के बाहर अपने बिजनेस को बढ़ाने की तैयारी कर रहे है। अब वह फिलीपींस में एक पोर्ट का अधिग्रहण करने के लिए तैयारी में है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडानी फिलीपींस गए हुए हैं। यहां उन्होंने 2 मई को फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड आर मैक्रोस जूनियर से मुलाकात की थी। इसके बाद राष्ट्रपति ऑफिस से जारी बयान के मुताबिक, अडानी पोर्ट्स ने उनके देश में इन्वेस्टमेंट के लिए दिलचस्पी दिखाई है।

जानें क्या है अडानी का प्लान

प्रेसिडेंट ऑफिस से जारी बयान के मुताबिक, अडानी पोर्ट्स ने फिलीपींस के बटान पोर्ट के अधिकरण दिलचस्पी दिखा रही है। यहां पर कंपनी नए सिरे डेवलपमेंट करने का प्लान बना रही है। कंपनी इस पोर्ट में 25 मीटर गहराई वाला पोर्ट तैयार करने वाली है। इसमें  Panamax जहाजों को एकमोडेट किया जा सकेगा।

अडानी के देश में 15 बंदरगाह

भारत में अडानी पोर्ट्स के 15 बंदरगाह है। यह भारत की सबसे बड़ी पोर्ट डेवलपर व ऑपरेटर कंपनी है। भारत के पश्चिमी भाग में अडानी के सात पोर्ट और टर्मिनल हैं। इनमें गुजरात में चार बंदरगाह है, जिसमें मुंद्रा, टुना, दहेज और हजीरा पोर्ट शामिल हैं। वहीं, गोवा में मोरमुगाव, महाराष्ट्र में दिघी और केरल में विझिंजम शामिल हैं। वहीं पूर्वी तट पर 8 पोर्ट शामिल है। इसमें पश्चिम बंगाल में हल्दिया, ओडिशा में धामरा और गोपालपुर, आंध्र प्रदेश में गंगावरम और कृष्णापटनम, तमिलनाडु में कट्टूपल्ली व एन्नोर और पुडुचेरी में कराईकाल शामिल हैं।

कंपनी का मार्च में जबरदस्त मुनाफा

अडानी पोर्ट ने तिमाही का रिजल्ट जारी किए है। इस तिमाही में कंपनी को 2,014,77 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। ऐसे में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7,199.94 करोड़ रुपए पहुंच गई।

यह भी पढ़ें…

सरकार ने प्याज पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई, जानें कितना होगा कीमतों पर असर

कुछ घंटों में ही निवेशकों के सवा 2 लाख करोड़ डूबे, FII की मुनाफावसूली से ढेर हुआ शेयर बाजार

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट