कुछ घंटों में ही निवेशकों के सवा 2 लाख करोड़ डूबे, FII की मुनाफावसूली से ढेर हुआ शेयर बाजार

3 मई को शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। सेंसेक्स जहां 732 अंक गिरकर 73,878 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 172 प्वाइंट गिरकर 22475 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की।

Share market updates: शुक्रवार 3 मई को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। सेंसेक्स (Sensex) जहां 732 अंक गिरकर 73,878 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी (Nifty) भी 172 प्वाइंट गिरकर 22475 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की, जिसके चलते चंद घंटों में ही निवेशकों के करीब सवा 2 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए।

घटकर इतना रह गया BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप

Latest Videos

शुक्रवार को बाजार की गिरावट में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,25,543.41 करोड़ रुपये घटकर 4,06,24,224.49 करोड़ रुपये रह गया। सबसे ज्यादा गिरावट टेलिकॉम सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा रियल्टी में 1.09 प्रतिशत, सर्विस सेक्टर में 1.01 प्रतिशत और आईटी सेक्टर में 0.96 प्रतिशत की गिरावट रही।

आखिर क्या रही गिरावट की वजह?
शेयर बाजार के बड़ी कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, HDFC बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव रहा। इसके अलावा मारुति, नेस्ले, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और JSW स्टील में भी गिरावट देखी गई। एक्सपर्ट्स ने गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिका से आए नॉन-एग्रीकल्चरल एम्प्लॉयमेंट के आंकड़ों के बाद FII की बिकवाली को माना है। इसके अलावा कुछ घरेलू कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों का भी बाजार पर नेगेटिव असर देखा गया। 

मुनाफावसूली के बावजूद इन शेयरों में दिखी बढ़त 

हालांकि, मुनाफावसूली के बाद भी कई शेयरों में जबर्दस्त बढ़त रही। सबसे ज्यादा तेजी दिखाने वाले शेयरों में हिंदुस्तान जिंक 8.80 प्रतिशत, कोल इंडिया 4.57 प्रतिशत और प्रेस्टीज एस्टेट 4.27 प्रतिशत रहे। इसके अलावा BHEL 4.21 प्रतिशत, श्री सीमेंट्स 3.71 प्रतिशत और कमिंस इंडिया 3.11 प्रतिशत रहे। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, SBI, ICICI बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त देखी गई। 

ये भी देखें : 

Adani Green Energy Results: अडानी की एक और कंपनी को तगड़ा झटका, जानें कितना गिर गया मुनाफा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय