सरकार ने प्याज पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई, जानें कितना होगा कीमतों पर असर

सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर 40% का टैक्स लगाने का फैसला किया है। सरकार ने बीते साल प्याज की कीमतें बढ़ने से इस तरह का फैसला लिया था। लेकिन इस बार कीमतें बढ़ने से पहले सरकार एक्शन में है। बीते साल कीमतें बढ़ने पर 31 दिसंबर तक के लिए लगाया गया था।

बिजनेस डेस्क. भारत में प्याज का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। इसका इस्तेमाल हर तरह की सब्जी में किया जाता है। ऐसे में डिमांड बढ़ जाती है। अब शादियों के सीजन के कारण इसकी कीमतों में उछाल आएगा। अब घरेलू बाजार में प्याज की कीमतों को कंट्रोल रखने के लिए इसके एक्सपोर्ट पर भारी टैक्स लगाने का फैसला लिया है।

इतना लगेगा एक्सपोर्ट टैक्स

Latest Videos

सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर 40% का टैक्स लगाने का फैसला किया है। सरकार ने बीते साल प्याज की कीमतें बढ़ने से इस तरह का फैसला लिया था। लेकिन इस बार कीमतें बढ़ने से पहले सरकार एक्शन में है। बीते साल कीमतें बढ़ने पर 31 दिसंबर तक के लिए लगाया गया था। लेकिन इसके बावजूद बढ़ती कीमतों पर असर नहीं पड़ा था। इसके बाद सरकार ने प्याज के निर्यात पर पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब धीरे-धीरे निर्यात पर छूट देने की शुरुआत की जा रही थी।

जानें किन देशों में एक्सपोर्ट के लिए छूट

सरकार ने कुछ पड़ोसी देशों में प्याज के एक्सपोर्ट के लिए मंजूरी दी है। इनमें 6 देश है, जिसमें बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, भूटान, बहरीन, मॉरीशस और श्रीलंका शामिल हैं। बीते महीने इन देशों में 99 हजार 159 टन प्याज को एक्सपोर्ट किया था।

आज से नए नियम लागू

सरकार ने प्याज के अलावा एग्रीकल्चर से जुड़े दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी व्यापार को लेकर नीतियों में कुछ बदलाव किया है। सरकार ने 2025 तक देशी चना के एक्सपोर्ट टैक्स पर छूट दी गई है। वहीं मटर पर एक्सपोर्ट ड्यूटी की छूट को 31 अक्टूबर 2024 तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। ये नियम 4 मई से लागू हो रहे है।

यह भी पढ़ें…

कुछ घंटों में ही निवेशकों के सवा 2 लाख करोड़ डूबे, FII की मुनाफावसूली से ढेर हुआ शेयर बाजार

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा