1 से 30 जून तक कहां-कहां Bank बंद रहेंगे? यहां है Full List

Published : May 31, 2025, 10:03 AM IST
bank holiday

सार

जून 2025 में बैंकिंग प्लानिंग करने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। इस महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं। इसके अलावा कुछ त्योहारों के चलते कुछ राज्यों में बैंक अलग-अलग दिन बंद रहेंगे।

Bank Holiday June 2025 : रविवार से जून दस्तक देने जा रहा है। नए महीने में अगर आपके बैंकिंग प्लान्स हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। पूरे महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें वीकेंड्स और कुछ फेस्टिवल्स भी शामिल हैं। हालांकि, कुछ छुट्टियां सिर्फ कुछ राज्यों तक सीमित हैं, इसलिए अपने इलाके की ब्रांच से अपडेट जरूर लें। देखें नए महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे...

क्या बकरीद पर मिलेगा लंबा वीकेंड

अगर आप केरल (कोच्चि या तिरुवनंतपुरम) में हैं, तो आपके लिए 6 जून (शुक्रवार) से 8 जून (रविवार) तक 3 दिन का छोटा वीकेंड बन रहा है। 6 जून को केरल में बकरीद (Bakrid 2025) पर बैंक बंद रहेंगे। 7 जून को देशभर में बकरीद की छुट्टी है। 8 जून को रविवार होने से बैंक में कामकाज नहीं होंगे। यानी बैंकिंग प्लान थोड़ा आगे-पीछे करना पड़ेगा।

जून 2025 में बैंक कब-कब बंद रहेंगे (June 2025 Bank Off Days)

  • 1 जून, रविवार होने से देशभर में बैंक में वीकली ऑफ
  • 6 जून, शुक्रवार को केरल में बकरीद की छुट्टी
  • 7 जून, शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) की पूरे देश में छुट्टी
  • 8 जून, रविवार वीक ऑफ
  • 11 जून, बुधवार को संत कबीर जयंती, सगा दावा की सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में छुट्टी
  • 14 जून, दूसरे शनिवार होने से देशभर में बैंक बंद
  • 15 जून, रविवार होने से देशभर में साप्ताहिक अवकाश
  • 22 जून, रविवार की साप्ताहिक छुट्टी देशभर में
  • 27 जून, शुक्रवार को रथ यात्रा निकलने से ओडिशा और मणिपुर में अवकाश
  • 28 जून, शनिवार को चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे
  • 29 जून, रविवार को देशभर में वीकली ऑफ
  • 30 जून, सोमवार को रेमना नी पर मिजोरम में छुट्टी

बैंक बंद लेकिन डिजिटल ऑप्शन खुले हैं

अगर बैंक बंद है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आजकल UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप से करीब सभी जरूरी काम घर बैठे हो सकते हैं। एटीएम से कैश भी मिल जाएगा। सिर्फ चेक क्लियरिंग जैसे काम छुट्टी वाले दिन नहीं होंगे।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें