
Bank Holiday June 2025 : रविवार से जून दस्तक देने जा रहा है। नए महीने में अगर आपके बैंकिंग प्लान्स हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। पूरे महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें वीकेंड्स और कुछ फेस्टिवल्स भी शामिल हैं। हालांकि, कुछ छुट्टियां सिर्फ कुछ राज्यों तक सीमित हैं, इसलिए अपने इलाके की ब्रांच से अपडेट जरूर लें। देखें नए महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे...
अगर आप केरल (कोच्चि या तिरुवनंतपुरम) में हैं, तो आपके लिए 6 जून (शुक्रवार) से 8 जून (रविवार) तक 3 दिन का छोटा वीकेंड बन रहा है। 6 जून को केरल में बकरीद (Bakrid 2025) पर बैंक बंद रहेंगे। 7 जून को देशभर में बकरीद की छुट्टी है। 8 जून को रविवार होने से बैंक में कामकाज नहीं होंगे। यानी बैंकिंग प्लान थोड़ा आगे-पीछे करना पड़ेगा।
अगर बैंक बंद है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आजकल UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप से करीब सभी जरूरी काम घर बैठे हो सकते हैं। एटीएम से कैश भी मिल जाएगा। सिर्फ चेक क्लियरिंग जैसे काम छुट्टी वाले दिन नहीं होंगे।