
Reliance Power Stock: 30 मई को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को ये स्टॉक एक झटके में 16% तक उछल गया। एक समय ये शेयर 60.50 रुपए के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में हल्की मुनाफावसूली के बाद NSE में 11.26% तेजी के साथ 58.10 रुपए पर क्लोज हुआ।
30 मई को शुरुआती कारोबार में रिलायंस पावर का स्टॉक 52.52 रुपए पर खुला। एक समय ये बाजार की गिरावट के चलते 52.17 रुपए के इंट्रा-डे लो पर भी पहुंच गया था। लेकिन बाद में इसने जो रफ्तार पकड़ी तो फिर रुकने का नाम नहीं लिया। बता दें कि पिछले एक महीने में स्टॉक ने 45% का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में इसने 50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक साल में स्टॉक 135% बढ़ चुका है।
Reliance Power के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी इसकी सबसिडरी कंपनी रिलायंस NU एनर्जीज को सरकारी कंपनी सतलुज जल विकास निगम लिमिटेड (SJVN) की ओर से 350 मेगावाट के इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिलना है। इसके अलावा, हाल ही में भूटान का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाने के लिए भी कंपनी की एक डील हुई है, जिसके बाद इसके शेयर में तेजी देखी जा रही है। बता दें कि रिलायंस पावर ने भूटान की कंपनी ड्रुक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (DHI) के स्वामित्व वाली ग्रीन डिजिटल लिमिटेड (GDL) के साथ एक डील साइन की है। इस प्रोजेक्ट को अगले दो साल में पूरा करना है।
शुक्रवार 30 मई को रिलांयस पावर के शेयर में तेजी की बदौलत कंपनी का कुल मार्केट कैप 24028 करोड़ रुपए पहुंच गया। रिलायंस पावर के स्टॉक का 52 वीक लोएस्ट लेवल 23.30 रुपए है। वहीं, एक साल का हाइएस्ट लेवल 60.50 रुपए है, जो उसने आज ही छुआ है।