1 झटके में 11% से ज्यादा उछला छोटे Ambani का शेयर, Reliance Power ने तो लगा दी लॉटरी

Published : May 30, 2025, 06:44 PM IST
Reliance power share price today

सार

Reliance Power के शेयर में 30 मई को 16% की तेजी देखी गई। पिछले एक महीने में स्टॉक 45% और छह महीने में 50% उछला है। इस तेजी के पीछे कंपनी को मिले नए प्रोजेक्ट्स मुख्य कारण बताए जा रहे हैं।

Reliance Power Stock: 30 मई को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को ये स्टॉक एक झटके में 16% तक उछल गया। एक समय ये शेयर 60.50 रुपए के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में हल्की मुनाफावसूली के बाद NSE में 11.26% तेजी के साथ 58.10 रुपए पर क्लोज हुआ।

महीनेभर में 45% उछला Reliance Power का शेयर

30 मई को शुरुआती कारोबार में रिलायंस पावर का स्टॉक 52.52 रुपए पर खुला। एक समय ये बाजार की गिरावट के चलते 52.17 रुपए के इंट्रा-डे लो पर भी पहुंच गया था। लेकिन बाद में इसने जो रफ्तार पकड़ी तो फिर रुकने का नाम नहीं लिया। बता दें कि पिछले एक महीने में स्टॉक ने 45% का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में इसने 50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक साल में स्टॉक 135% बढ़ चुका है।

क्यों आई Reliance Power के शेयर में तेजी

Reliance Power के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी इसकी सबसिडरी कंपनी रिलायंस NU एनर्जीज को सरकारी कंपनी सतलुज जल विकास निगम लिमिटेड (SJVN) की ओर से 350 मेगावाट के इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिलना है। इसके अलावा, हाल ही में भूटान का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाने के लिए भी कंपनी की एक डील हुई है, जिसके बाद इसके शेयर में तेजी देखी जा रही है। बता दें कि रिलायंस पावर ने भूटान की कंपनी ड्रुक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (DHI) के स्वामित्व वाली ग्रीन डिजिटल लिमिटेड (GDL) के साथ एक डील साइन की है। इस प्रोजेक्ट को अगले दो साल में पूरा करना है। 

रिलायंस पावर का मार्केट कैप 24000 करोड़ के पार

शुक्रवार 30 मई को रिलांयस पावर के शेयर में तेजी की बदौलत कंपनी का कुल मार्केट कैप 24028 करोड़ रुपए पहुंच गया। रिलायंस पावर के स्टॉक का 52 वीक लोएस्ट लेवल 23.30 रुपए है। वहीं, एक साल का हाइएस्ट लेवल 60.50 रुपए है, जो उसने आज ही छुआ है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें