FD Rates: बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाए Fixed Deposit Rates, जानें कितने दिनों की FD पर मिलेगा 7.5% ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया (‌BOI) ने भी अपनी एफडी दरों में बढ़ोतरी की है। एक साल की FD पर बैंक रेगुलर ग्राहकों को जहां 7% ब्याज ऑफर कर रहा है, वहीं सीनियर सिटीजंस को 7.50% ब्याज दे रहा है।

BOI FD Rates: रिजर्व बैंक ने महंगाई को काबू में करने के लिए 2022 में रेपो रेट में कई बार इजाफा किया था। इसके चलते बैंकों ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Rates)बढ़ाने का फैसला किया। बैंक ऑफ इंडिया (‌BOI) ने भी अपनी एफडी दरों में बढ़ोतरी की है। एक साल की FD पर बैंक रेगुलर ग्राहकों को जहां 7% ब्याज ऑफर कर रहा है, वहीं सीनियर सिटीजंस को 7.50% ब्याज दे रहा है। नई ब्याज दरें 2 करोड़ से कम की FD पर लागू होंगी।

Bank of India की नए FD Rates

Latest Videos

Bank of India अपने ग्राहकों को 3% से लेकर 7.50% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। नई ब्याज दरें इस प्रकार हैं।

- 7 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी पर 3% ब्याज

- 46 से 179 दिन की अवधि वाली एफडी पर 4.50%

- 180 से 269 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5%

- 270 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 5.50%

- 1 साल की अवधि वाली एफडी पर 7% ब्याज, सीनियर सिटीजंस को 7.50%

- 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 6% ब्याज

- 2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75% ब्याज।

- 3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.50% ब्याज।

- 5 साल से ज्यादा और 10 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 6% ब्याज।

FD से मिलने वाले इंटरेस्ट पर लगता है Tax

बता दें कि एफडी से मिलने वाले इंटरेस्ट पर टैक्स देना होता है। अगर एफडी से आप एक साल में 40 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं, तो आपको 10 प्रतिशत टैक्स देना होता है। अगर आपने PAN कार्ड नहीं दिया है तो बैंक 10 की जगह 20% TDS काटेगा। बता दें कि सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी के ब्याज से होने वाली 50 हजार रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री होती है। इससे ज्यादा इनकम होने पर 10% टीडीएस कटता है।

ये भी देखें : 

270 दिन की FD पर इतने प्रतिशत ब्याज दे रहा ये प्राइवेट बैंक, जानें कब से लागू हुईं ब्याज दरें

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह