FD Rates: बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाए Fixed Deposit Rates, जानें कितने दिनों की FD पर मिलेगा 7.5% ब्याज

Published : May 27, 2023, 07:40 PM IST
Fixed Deposit Rates

सार

बैंक ऑफ इंडिया (‌BOI) ने भी अपनी एफडी दरों में बढ़ोतरी की है। एक साल की FD पर बैंक रेगुलर ग्राहकों को जहां 7% ब्याज ऑफर कर रहा है, वहीं सीनियर सिटीजंस को 7.50% ब्याज दे रहा है।

BOI FD Rates: रिजर्व बैंक ने महंगाई को काबू में करने के लिए 2022 में रेपो रेट में कई बार इजाफा किया था। इसके चलते बैंकों ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Rates)बढ़ाने का फैसला किया। बैंक ऑफ इंडिया (‌BOI) ने भी अपनी एफडी दरों में बढ़ोतरी की है। एक साल की FD पर बैंक रेगुलर ग्राहकों को जहां 7% ब्याज ऑफर कर रहा है, वहीं सीनियर सिटीजंस को 7.50% ब्याज दे रहा है। नई ब्याज दरें 2 करोड़ से कम की FD पर लागू होंगी।

Bank of India की नए FD Rates

Bank of India अपने ग्राहकों को 3% से लेकर 7.50% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। नई ब्याज दरें इस प्रकार हैं।

- 7 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी पर 3% ब्याज

- 46 से 179 दिन की अवधि वाली एफडी पर 4.50%

- 180 से 269 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5%

- 270 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 5.50%

- 1 साल की अवधि वाली एफडी पर 7% ब्याज, सीनियर सिटीजंस को 7.50%

- 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 6% ब्याज

- 2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75% ब्याज।

- 3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.50% ब्याज।

- 5 साल से ज्यादा और 10 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 6% ब्याज।

FD से मिलने वाले इंटरेस्ट पर लगता है Tax

बता दें कि एफडी से मिलने वाले इंटरेस्ट पर टैक्स देना होता है। अगर एफडी से आप एक साल में 40 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं, तो आपको 10 प्रतिशत टैक्स देना होता है। अगर आपने PAN कार्ड नहीं दिया है तो बैंक 10 की जगह 20% TDS काटेगा। बता दें कि सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी के ब्याज से होने वाली 50 हजार रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री होती है। इससे ज्यादा इनकम होने पर 10% टीडीएस कटता है।

ये भी देखें : 

270 दिन की FD पर इतने प्रतिशत ब्याज दे रहा ये प्राइवेट बैंक, जानें कब से लागू हुईं ब्याज दरें

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट