सार
देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है। बता दें कि नई ब्याज दरें 20 मई 2023 से लागू हो चुकी हैं।
ICICI Bank FD Rates: देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है। बैंक के मुताबिक, नई ब्याज दरों में बदलाव के बाद अब बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के डिपॉजिट पर 4.75% से 6.75% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। एक साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर अब मैक्सिमम 7.25% ब्याज मिलेगा। बता दें कि नई ब्याज दरें 20 मई 2023 से लागू हो चुकी हैं।
ये हैं ICICI Bank FD की ब्याज दरें
- ICICI Bank 7 से 29 दिन में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर बैंक 4.75% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
- वहीं, 30 दिन से 45 दिन के बीच की अवधि वाली FD पर बैंक 5.50% की दर से ब्याज दे रहा है।
- 46 दिन से 60 दिन की अवधि वाली एफडी पर 5.75% की दर से ब्याज मिलेगा।
- 61 दिन से 90 दिन के बीच की अवधि वाली एफडी पर 6% की दर से बैंक ब्याज ऑफर कर रहा है।
- वहीं, 91 दिन से 184 दिन की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 6.50% की दर से ब्याज मिलेगा।
- इसके अलावा 185 दिन से 270 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.65% की दर से ब्याज मिलेगा।
271 दिन की एफडी पर मिल रहा 6.75% ब्याज
- वहीं, 271 दिन से लेकर 1 साल से कम वक्त में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 6.75% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
- इसी तरहर 1 साल से लेकर 15 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक अब 7.25% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
- 15 महीने से 2 साल की अवधि वाली एफडी पर 7% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, दो साल एक दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
इस वजह से बढ़े FD Rates
बता दें कि पिछले साल यानी 2022 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कई बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के चलते बैंकों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया। न सिर्फ सरकारी बल्कि प्राइवेट बैंकों ने भी FD की ब्याज दरें बढ़ाईं। कई बैंक तो 8 से 8.5% तक ब्याज भी दे रहे हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट को रिस्क-फ्री इन्वेस्टमेंट मानकर भी लोग इसमें ज्यादा निवेश करते हैं।
ये भी देखें :
FD पर 8.60% तक ब्याज दे रहा Bajaj Finance, यहां चेक करें नए interest Rate