इस सरकारी बैंक ने शुरू की स्पेशल मानसून डिपॉजिट FD, जानें कितना मिलेगा ब्याज

पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशल डिपॉजिट स्कीम (FD) 'मानसून डिपॉजिट' लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत 400 दिनों की FD कराने पर सबसे ज्यादा 7.25% का ब्याज दिया जा रहा है।

Bank of India Monsoon Deposit: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशल डिपॉजिट स्कीम (FD) 'मानसून डिपॉजिट' लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत 400 दिनों की FD कराने पर सबसे ज्यादा 7.25% का ब्याज दिया जा रहा है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 28 जुलाई से लागू हो गई हैं।

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की FD की ब्याज दरें

Latest Videos

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की एफडी पर 3 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इसी तरह, 46 दिन से लेकर 179 दिनों तक की एफडी पर 4.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। 180 दिनों से लेकर 269 दिन की अवधि वाली एफडी पर 5 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा 270 दिन से ज्यादा और एक साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 5.50 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की अन्य FD पर इतना इंटरेस्ट

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की एक साल की एफडी पर 6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इसी तरह, एक साल एक दिन से लेकर 399 दिनों की एफडी पर 6 प्रतिशत, 400 दिन की अवधि वाली एफडी पर 7.25 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है। 401 दिन से दो साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 6 प्रतिशत, दो साल से ज्यादा और 3 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 6.75 प्रतिशत, 3 साल से लेकर 5 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 6.50 प्रतिशत और 5 साल से लेकर 10 साल की अवधि वाली एफडी पर 6.00 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

एक्सिस बैंक घटाया FD पर ब्याज

एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने चुनिंदा FD की ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट्स (0.10%) की कटौती की है। एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली FD पर 3.50 से 7.10% सालाना दर से ब्याज दे रहा है।

FD से मिले ब्याज पर भी लगता है Tax

FD से मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स लगता है। आपको FD पर एक साल में जितना भी ब्याज मिलता है, वो सालाना कमाई में जुड़ता है। कुल इनकम के आधार पर ही टैक्स स्लैब बनता है। चूंकि FD पर मिलने वाला ब्याज 'इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज' में आता है, इसलिए इसे टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या TDS के तहत चार्ज किया जाता है। जब बैंक एफडी पर मिले ब्याज को अकाउंट में जमा करता है, तो उसी वक्त TDS काट लेता है।

ये भी देखें : 

Fixed Deposit Rates: तैयार रखें पैसा, 2 साल की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे ये 5 बैंक

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi