Home Loan : झटपट मिलेगा होम लोन, अगर कर लिया ये जरूरी काम, जानें क्या

Published : Mar 12, 2024, 05:06 PM IST
Home Loan

सार

अगर आप अपनो के लिए घर खरीदना चाहते है। एकमुश्त रकम देकर नहीं खरीद पा रहे और होम लोन के जरिए घर खरीदना चाहते है तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे बैंक से आपको आसानी से लोन मिल सकेगा।

बिजनेस डेस्क. खुद का घर होना हर आम आदमी का एक बड़ा सपना होता है। इसके लिए वह जीवन भर कमाई करता है। लेकिन रोजमर्रा के खर्चों के बाद वह इतनी बचत भी नहीं कर पाता कि वह एकमुश्त रकम देकर अपने परिवार के लिए घर ले सके। ऐसे में वह घर खरीदने का सपना साकार करने के लिए बैंक से होम लोन लेकर पूरा करते है। अगर आप भी बैंक से होम लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

अगर आप बैंक लोन लेने से पहले बातों पर ध्यान देना चाहिए, जिससे आपको आसानी से बैंक लोन मिल सकता हैं।

अपना क्रेडिट स्कोर को कम न होने दें

जब भी आप होम लोन लेने के अप्लाई करते है, तो आपका क्रेडिट स्कोर खास भूमिका निभाता है। क्रेडिट स्कोर इस बात को इंगित करता है कि आप लोन चुकाने में कितने भरोसेमंद हैं। ऐसे में अपना क्रेडिट स्कोर हमेशा बेहतर रखें। आप अपने क्रेडिट बिल समय पर भरकर अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर कर सकेंगे।

लंबे समय के लिए लोन लें

अगर आप लोन के लिए अवधि चुनते है उससे कई फैक्टर्स पर असर पड़ता है। अगर आप लंबे समय के लिए समय अवधि चुनते है तो आपकी महीने के किस्त कम किया जा सकता है। आपको बता दे कि ज्यादा  समय के लिए लोन लेने पर ब्याज की रकम भी बढ़ जाएगी।

ज्यादा से ज्यादा रकम डाउन पेमेंट में करें

यदि आप रकम की ज्यादा से ज्यादा रकम डाउन पेमेंट के समय करते है तो लोन की किस्त चुकाते समय आपकी समस्याएं कम हो सकती है। आमतौर पर आपको घर की कीमत से 10 से 20% तक रकम डाउन पेमेंट के रूप में जमा करें। ऐसे में लोन की रकम कम हो जाएगी।

आय और अपने व्यवसाय के बारे में बताएं

बैंक से होम लोन लेते समय आपकी इनकम और व्यवसाय अहम भूमिका निभाता है। बैंक उन लोगों को लोन देती है, जिनकी आय और रोजगार स्थिर हो। इन लोगों को बैंक लोन लौटाने में सक्षम मानती है और इन्हें बैंक आसानी से लोन देती है।

लोन के लिए ज्वाइंट आवेदन दें

होम लोन के लिए अप्लाई करने के लिए सह-आवेदक का नाम जरूर जोड़े। इससे लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में सह-आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो तो आपको ज्यादा लोन मिलने के चांसेस बढ़ जाते है।

यह भी पढ़ें…

Byju's Crisis : पहले सैलरी देने में असफल, अब बंद कर दिए सारे ऑफिस, संकट में बायजू

पर्सनल लोन का करने जा रहे प्री-पेमेंट तो रट लें ये बातें, होगा गजब का फायदा!

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें