एडूटेक कंपनी बायजू पर संकट बादल छंटने का नाम नहींं ले रहे है। बीते कुछ सालों से कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है। ऐसे में अब कंपनी के बेंगलुरु स्थित हेडक्वार्टर छोड़ देश भर के ऑफिस बंद हो रहे है। ऐसे में अब 14,000 एम्प्लाइज को घर से काम करना पड़ेगा।
बिजनेस डेस्क. ऑनलाइन एजुकेशन देने वाली एडटेक कंपनी बायजूस की समस्याएं बढ़ती ही रही है। इस कंपनी में नकदी का संकट चल रहा है। अब इस कंपनी ने हेड क्वार्टर ऑफिस बेंगलुरु छोड़ अपने देशभर से रीजनल ऑफिस बंद किए है। हेडक्वार्टर में 1000 एम्प्लाइज काम करते है। साथ अपने सारे 14 हजार एम्प्लॉइज को वर्क फ्रॉम होम भी दे दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्क फ्रॉम होम देने की प्रक्रिया बीते कुछ महीनों से चल रही थी। कंपनी ऐसा इसलिए किया क्योंकि कंपनी कॉस्ट कंटिंग के जरिए कर्मियों की तनख्वाह दे सकें। आपको बता दें कि कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को वेतन का कुछ हिस्सा ही दे सकी है।
खुले रहेंगे 300 ट्यूशन सेंटर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बायजू के लगभग 300 ट्यूशन सेंटर है। यहां कक्षा 6 से 10 तक बच्चे पढ़ते हैं। यह सेंटर शुरू रहेंगे।
कंपनी जूझ रही कैश फ्लो की समस्या से
बायजू को नकदी की समस्याएं हो रही हैं और वर्तमान में एक 1.2 बिलियन डॉलर के लोन पर लेनदारों के साथ विवाद में है। इसके वैल्यूएशन में लगभग 90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बायजू नकदी संकट से जूझ रही है। साथ कंपनी को साल 2022 में 8,245 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। फाइनेंशियल ईयर 2021 में घाटा 4,564 करोड़ रुपए था।
कंपनी के निवेशकों ने रवींद्रन को बोर्ड से हटाया
बायजूस के निवेशकों ने 23 फरवरी को एक्स्ट्रा ऑर्डनरी जनरल मीटिंग के बाद कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन और उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ के साथ रिदु रवींद्रन को बोर्ड से बाहर कर दिया है। लेकिन 24 फरवरी को बायजू रवींद्रन ने एक लेटर में कहा कि वह कंपनी के सीईओ बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें…
रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने कई कर्मचारियों को थमाया नोटिस, ये है छंटनी की वजह
पर्सनल लोन का करने जा रहे प्री-पेमेंट तो रट लें ये बातें, होगा गजब का फायदा!